हमसफर एक्‍सप्रेस के रुकते ही बाहर निकले यात्री और काटा स्‍टेशन पर हंगामा Agra News

नांदेड़ से जम्‍मू तवी जाने वाली हमसफर एक्‍सप्रेस के एसी कोच में थी गंदगी। कैंट स्टेशन पर करीब 45 मिनट खड़ी रही ट्रेन।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 09:59 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 09:59 AM (IST)
हमसफर एक्‍सप्रेस के रुकते ही बाहर निकले यात्री और काटा स्‍टेशन पर हंगामा Agra News
हमसफर एक्‍सप्रेस के रुकते ही बाहर निकले यात्री और काटा स्‍टेशन पर हंगामा Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। हजूर साहिब नांदेड़ से जम्मू तवी जाने वाली हमसफर एसी एक्सप्रेस में गंदगी होने पर यात्रियों ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। सफाई के बाद ही यात्रियों ने ट्रेन को आगे बढऩे दिया।

नांदेड़ से चली हमसफर एक्सप्रेस शनिवार सुबह करीब पौने 12 बजे आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही यात्री नीचे उतर आए और हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि ट्रेन में गंदगी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी इसे साफ नहीं किया। टॉयलेट भी चोक हैं, पानी भी नहीं है। रेल मंत्री को ट्वीट करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ट्रेन के स्टॉफ द्वारा हर बार अगले स्टेशन पर सफाई कराने की बात कही जाती है। ऐसे करते हुए कई स्टेशन गुजर गए, लेकिन सफाई नहीं हुई। कैंट स्टेशन पर उन्होंने कई बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। करीब आधे घंटे तक यात्रियों का हंगामा चलता रहा। रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन में सफाई कराई। इसके बाद ही यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ और ट्रेन रवाना हुई। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि सफाई को लेकर यात्रियों ने शिकायत की थी। सफाई कराने के बाद टे्रन रवाना हो गई।  

chat bot
आपका साथी