प्यार, गुमशुदगी और मौत..पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, आखिर क्या है हकीकत

पड़ोसी युवती से थे प्रेम संबंध। युवती के परिजनों ने दो दिन पहले बंधक बनाकर छोड़ा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 12:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 02:41 PM (IST)
प्यार, गुमशुदगी और मौत..पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, आखिर क्या है हकीकत
प्यार, गुमशुदगी और मौत..पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, आखिर क्या है हकीकत

आगरा(जेएनएन): दिल्ली में नौकरी करने वाले मोनू को पड़ोस में रहने वाली युवती से प्यार करना जिंदगी से भारी पड़ गया।

फीरोजाबाद जिले में शिकोहाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र रुधऊ निवासी 17 वर्षीय मोनू दिवाकर पुत्र रामपाल का शव गाव में ही एक पेड़ पर उसकी कमीज से लटका हुआ मिला। इससे गाव में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हर किसी की जुबान पर सवाल थे कि कहीं पड़ोसी युवती से प्यार करना तो मोनू के लिए जान का दुश्मन नहीं बन गया। दरअसल युवक बीते दिनों दूसरे समाज की युवती के साथ उसके घर में ही पकड़ा गया था। गांव में पंचायत बैठी, जिसमें युवती के परिजनों ने उसे छोड़ दिया था लेकिन तब से मोनू गायब चल रहा था।

मामले के अनुसार मृतक मोनू के पिता मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं। मोनू दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। दो माह पूर्व वह अपने गांव आया था। लोगों का कहना है कि मोनू के पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबध थे।

कुछ दो दिन पहले रात में मोनू युवती के घर पर पकड़ा गया था। युवती के पिता ने मोनू के साथ मारपीट कर बंधक बनाकर डाल दिया था। जब इसकी सूचना मोनू के पिता रामपाल को मिली तो रात में ही वह गांव के प्रधान श्याम सिंह यादव के यहा पहुचे ओर पूरी घटना के बारे अवगत कराया। गुरुवार सुबह गांव में पंचायत बैठी। जिसके बाद यवुती के परिजन मोनू को पंचायत में लेकर आए और आगे दोबारा गलती ना हो कहकर उसे छोड़ दिया। जिसके बाद से मोनू अपने घर पर नही गया। मोनू का कहीं कुछ पता नहीं चलने पर परिजन परेशान चल रहे थे।

शुक्रवार सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने खेत में शौच के लिये जाते वक्त मोनू का शव नीम के पेड़ पर टंगा देखा तो वे सन्न रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। मृतक के परिजन युवती के परिवार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।

chat bot
आपका साथी