हथियारों की नोंक पर लूटते थे मोबाइल और बाइक, जानिए कैसे हुआ खुलासा

पांच शातिर गिरफ्तार चार मोबाइल दो बाइक असलहा बरामद। वारदात के बाद ट्रामा सेंटर के आसपास वाहन खड़ा कर छिपते थे।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 04:46 PM (IST)
हथियारों की नोंक पर लूटते थे मोबाइल और बाइक, जानिए कैसे हुआ खुलासा
हथियारों की नोंक पर लूटते थे मोबाइल और बाइक, जानिए कैसे हुआ खुलासा

आगरा, जेएनएन। दक्षिण पुलिस ने मंगलवार रात फैक्ट्री एरिया स्थित भूप सिंह फार्म हाउस के पास से डकैती की योजना बनाते पांच अभियुक्तों को लूटे गए चार मोबाइल, दो बाइक और तीन असलाहों के साथ गिरफ़्तार किया। इसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने बुधवार को पकड़े गए आरोपितों को जेल भेज दिया।

एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर दक्षिण सुनील कुमार चौकी प्रभारी ओम पाल सिंह और अन्य पुलिस बल के साथ फैक्ट्री एरिया में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच उन्हें फैक्ट्री एरिया क्षेत्र में ही स्थित भूप सिंह फार्म हाऊस के पास कुछ लुटेरों के डकैती की योजना बनाने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो लुटेरे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अमन शाक्य पुत्र सूरज सिंह ट्यूबवेल वाली गली सुहागनगर, तनुज गौतम पुत्र हरीश गौतम महावीर नगर, आदर्श यादव पुत्र बालकिशन यादव भोजपुर कागारौल आगरा, विशाल उर्फ राजा पुत्र महेन्द्र शर्मा महादेव नगर रामगढ़ और राहुल उर्फ भगौना पुत्र बलवीर, कूपा सादाबाद हाथरस हाल निवासी मुरली नगर थाना दक्षिण बताया। इनके साथी सूरज ठाकुर पुत्र विमल कुमार महावीर नगर और अवनीश कुमार पुत्र राजवीर महावीर नगर थाना दक्षिण भागने में सफल रहे। एसपी सिटी ने अमन शाक्य व सूरज ठाकुर को मास्टर माइंड बताता और कहा कि आरोपित पैदल राहगीरों व वाहनों में बैठी सवारियों के मोबाइल और वाहन लूट लेते थे। वारदात करने के बाद ये ट्रामा सेंटर के आसपास वाहनों को खड़ा कर छिप जाते थे। पकड़े गए शातिर के खिलाफ पहले से कई मुकदमे हैं।

--- 

chat bot
आपका साथी