भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष के दिव्‍यांग साले ने की महिला की गोली मारकर हत्‍या, कैमरे में कैद हुई वारदात

महिला का पति तीन साल पहले गायब हो गया था। अकेली ही रहती थी अपने घर पर। गांव के ही एक घर में छुपा हुआ था आरोपित।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 12:08 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 01:20 PM (IST)
भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष के दिव्‍यांग साले ने की महिला की गोली मारकर हत्‍या, कैमरे में कैद हुई वारदात
भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष के दिव्‍यांग साले ने की महिला की गोली मारकर हत्‍या, कैमरे में कैद हुई वारदात

आगरा, जेएनएन। कासगंज में लॉकडाउन के दौरान बड़ी घटना हो गई है। घर के बाहर बैठी महिला को उसके पड़ोस में रहने वाले दिव्‍यांग ने गोली मार दी है। पहला फायर मिस होने के बाद आरोपित ने दूसरा फायर किया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया है।आरोपित भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष बृजेश उपाध्‍याय का साला बताया जा रहा है।महिला पर गोली चलाने के बाद आरोपित गांव के ही एक घर में छुपा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव के घर- घर की तलाशी ली। इस दौरान एक घर में आरेापित छुपा हुआ मिला। आरोपित को पकड़कर पुलिस साथ लेे गई।     

मामले के अनुसार कासगंज जिले के सोरों के गांव होडलपुर में रहने वाली 62 वर्षीय जामवती पत्‍नी शिवशंकर अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। तभी पड़ोस में रहने वाला दिव्‍यांग मोनू आया और तमंचा निकाल कर जामवती पर फायर कर दिया। मोनू का पहला फायर मिस हो गया। घबराकर जामवती घर के अंदर की ओर भागी। लेकिन उसका पैर फिसल गया और वो घर के बाहर ही गिर गई। तब तक मोनू ने दूसरा फायर कर दिया। ये फायर सीधा जामवती को जाकर लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपित फरार हो गया। घटना का पूरा लाइव वीडियो गांव के किसी व्‍यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सूचना पर एएसपी पवित्र मोहन मौके पर पहुंच गए। गांव के लोगों ने बताया कि महिला का पति शिवशंकर तीन वर्ष से गायब है। जामवती की कोई संतान भी नहीं थी। जिस मकान में जामवती रहती थी वो उसके पति ने ही खरीदा था। उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर मोनू उसके मकान को खरीदना चाहता था। पूछताछ मेेंं पुलिस को पता चला कि आरोपित भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष बृजेश उपाध्‍याय का साला है। पुलिस को आरोपित के घर पर कार भी मिली है। लोगों ने बताया कि दिव्‍यांग होने के बावजूद वो तेजी से कार चलाता था।  

chat bot
आपका साथी