Breaking: कान्हा की नगरी में खलबली, कोरोना संक्रमित तीन मरीज चकमा देकर विदेश गए

CoronaVirus Variant संक्रमितों में दो स्विट्जरलैंड व एक रूस के मरीज। स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली। मथुरा से दिल्ली और फिर अपने-अपने देश जाने के दौरान वह कई लोगों के संपर्क में आए होंगे। ऐसे में कई लोग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 04:49 PM (IST)
Breaking: कान्हा की नगरी में खलबली, कोरोना संक्रमित तीन मरीज चकमा देकर विदेश गए
संक्रमितों में दो स्विट्जरलैंड व एक रूस के मरीज।

आगरा, जागरण टीम। वृंदावन में आठ विदेशी श्रद्धालुओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद जिले में पहले से ही हलचल तेज थी। इस बीच तीन संक्रमित मरीज स्वास्थ्य विभाग को धता बताकर अपने-अपने देश चले गए। इनमें दो स्विट्जरलैंड व एक रूस की महिला श्रद्धालु शामिल है। तीनों श्रद्धालुओं की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया था और उन्हें होम आइसोलेट किया गया था।

वृंदावन में स्विट्जरलैंड की महिला श्रद्धालु में कोरोना संक्रमण की पुष्टि 27 नवंबर को हुई थी। इसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई। पहले एंटीजन जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई। फिर आरटीपीसीआर जांच की गई। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने तक सभी को होम आइसोलेट रहने को कहा गया था। सोमवार शाम को जांच रिपोर्ट आई जिसमें ये कोरोना संक्रमित मिले थे। ऐसे में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जब वृंदावन के शीतलछाया इलाके में पहुंची तो पता चला कि संक्रमितों में स्विट्जरलैंड की एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु और एक रूस की महिला श्रद्धालु गायब हैं। उनके बारे में पता चला है कि वह सभी अपने देश रविवार को ही चले गए। अब स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। माना जा रहा है कि तीनों ने विदेश जाने के लिए फर्जी तरीके से कहीं कोविड की जांच रिपोर्ट बनवाई है। सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि तीनों संक्रमित अपने-अपने देश जाने की जानकारी मिली है। संबंधित दूतावास में इसकी सूचना दी जा रही है।

कई आ सकते हैं चपेट में

तीनों श्रद्धालु अपने देश फ्लाइट से गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मथुरा से दिल्ली और फिर अपने-अपने देश जाने के दौरान वह कई लोगों के संपर्क में आए होंगे। ऐसे में कई लोग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी