आगरा में सिपाही ने सुलह कराने के बदले मांगी दारू पार्टी, ले आना तीन किलो बकरा और एक शराब की बोतल, सस्पेंड

Agra News आगरा के ट्रांस यमुना थाने का मामला सोशल मीडिया में फैला सिपाही का आडियो। थाने पहुंचा था दंपती का विवाद। पुलिस उपायुक्त ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। दो दिन तक युवक ने जब सिपाही को काल नहीं किया तो सिपाही ने फोन कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2023 07:49 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2023 07:49 AM (IST)
आगरा में सिपाही ने सुलह कराने के बदले मांगी दारू पार्टी, ले आना तीन किलो बकरा और एक शराब की बोतल, सस्पेंड
आगरा में सिपाही ने मांगी दारू पार्टी, डीसीपी ने किया सस्पेंड

आगरा, जागरण संवाददाता। तुम यार फोन नहीं लगाए उस दिन से, बीवी ले गए जिस दिन से अपनी, तुम कह रहे थे बीवी ले जाएंगे तो पार्टी होगी। आज संडे है, तीन किलो बकरा और एक शराब की बोतल ले आना। यह दो दोस्ताें के बीच की बातचीत नहीं है।ट्रांस यमुना थाने पर तैनात आरक्षी रामकुमार की युवक से बातचीत का इंटरनेट मीडिया में प्रसारित आडियाे है।मंगलवार को आडियो फैलने के बाद पुलिस उपायुक्त ने आरक्षी को निलंबित कर दिया।

पति-पत्नी में हुआ था विवाद

मामले के अनुसार इस्लाम नगर टेढ़ी बगिया क्षेत्र निवासी सद्दाम का पत्नी से विवाद हो गया था। उसकी पत्नी दो दिन पहले थाने पहुंची। उसने पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत कर दी। थाने में तैनात आरक्षी रामकुमार ने दोनों के बीच सुलह कराने में विशेष भूमिका निभाई। जिसके बाद पति-पत्नी घर चले गए। बताया जाता है कि सद्दाम ने सुलह कराने के लिए आरक्षी को पार्टी देने का कहा था।

दो दिन नहीं किया सिपाही से संपर्क

सद्दाम ने दो दिन तक आरक्षी से संपर्क नहीं किया। जिस पर आरक्षी ने उसे फोन कर दिया। बकरे और शराब लेकर आने की कहा। युवक ने बाहर होने की कहा। जिस पर आरक्षी किसी और को भेजने की कहने लगाद्ध जिसका आडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया।

प्रसारित आडियो का अंश

आरक्षी: सद्दाम

पीड़ित: हां भइया नमस्कार, क्या कह रहे

आरक्षी: तुम यार फोन नहीं लगाए उस दिन से, बीवी ले गए जिस दिन से अपनी, तुम कह रहे थे बीवी ले जाएंगे तो पार्टी होगी

पीड़ित: आदेश करो भइया

आरक्षी: संडे है, दो-तीन किलो बकरा बनवा दो, एक बोतल ले आओ

पीड़ित: सुनो-सुनो आज छोड़़ दो, मैं बाहर हूं

आरक्षी: कहां हो

पीड़ित: इधर की साइड में हूं, एटा की ओर

आरक्षी: किसी से कह दो, किसी लड़के से कह दो, तुम्हारा वो लड़का आया था साथ में

पीड़ित: देखो में मैं हूं जो भी हूं

आरक्षी: तो चलो तुम शाम को आ जाओ, शाम को आ जाना ध्यान से।

आडियो सामने आने पर आरक्षी रामकुमार को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। - विकास कुमार पुलिस उपायुक्त  

chat bot
आपका साथी