नहीं पच रही हार, पखवाड़े भर बाद भी कांग्रेसी कर रहे कारणों की समीक्षा

मथुरा के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर के आवास पर हुई बैठक। हार के कारणों पर किया गया चिंतन।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 10:14 PM (IST)
नहीं पच रही हार, पखवाड़े भर बाद भी कांग्रेसी कर रहे कारणों की समीक्षा
नहीं पच रही हार, पखवाड़े भर बाद भी कांग्रेसी कर रहे कारणों की समीक्षा

आगरा, जेएनएन। महानगर कांग्रेस कमेटी की मथुरा के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर के आवास पर हुई बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार पर समीक्षा की गई। पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया गया।

पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि चुनावों में हार -जीत का क्रम लगा रहता है। अब सबकुछ भूलकर आगे की रणनीति पर ध्यान देना चाहिए। प्रत्येक बूथ को मजबूत करना होगा और पार्टी के सभी नेताओं को जमीन पर उतर कर जनता के साथ संघर्ष करना होगा। तय किया कि आने वाले दिनों में सभी वार्डों में नगर -नगर, डगर -डगर जन जागरण अभियान, ब्लॉकों में चलो गांव की ओर सभी के द्वार -द्वार जागरूकता अभियान चलाया जाएाग। प्रत्येक वार्ड में गोष्ठी कर संगठन को मजबूत करने की रणनीति तैयार की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेसी दिल्ली जाकर राहुल गांधी को संगठन को मजबूत करने का आश्वासन देंगे और उनसे इस्तीाफा न देने की मांग की गई। विनोद शर्मा, विक्रम बाल्मीकि, मुकेश धनगर, लियाकत कुरैशी, ठा. बिहारी लाल, कीर्ति कौशिक, राहुल अरोरा, हाजी उद्दीन, डॉ.देवेंद्र यादव, यामीन, शाहिद कुरेशी आदि मौजूद रहे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी