Communicable Disease Control Campaign: बारिश के साथ ही मच्छरों का बढ़ा आतंक, डेंगू- मलेरिया से बचने को पढ़ें एक्सपर्ट की राय

Communicable Disease Control Campaign स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान। मच्छर न पनपे इसके लिए किया जा रहा जागरूक। सिर में तेज दर्द बुखार उतरने के समय पसीना अधिक आना जैसे लक्षणाें काे न करें नजरअंदाज।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 01:39 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2022 01:39 PM (IST)
Communicable Disease Control Campaign: बारिश के साथ ही मच्छरों का बढ़ा आतंक, डेंगू- मलेरिया से बचने को पढ़ें एक्सपर्ट की राय
Communicable Disease Control Campaign: स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान।

आगरा, जागरण संवाददाता। मलेरिया और डेंगू के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य विभगा ने सर्वे शुरू कर दिया है। शहर और देहात में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को कूलर और घरों में मच्छरों के लार्वा मिल रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।

सीएमओ डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मलेरिया संदिग्ध मरीजों की जांच की जाए। जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कई दिनों से पानी भरे होने पर मच्छर पनपने लगते हैं। पूरे माह वेक्टर जनित रोगों जैसे- मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए जागरुकता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। सीएमओ ने कहा कि अभियान में 11 अलग-अलग विभागों की ओर से साफ-सफाई, शुद्ध पेय जल, पुष्टाहार, स्कूलों में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा तथा सभी दिव्यांग बच्चों का शत प्रतिशत आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। सर्वे में टीम को फाइलेरिया का संक्रमण फैलाने वाले क्लूलेक्स मच्छर मिले हैं। इस क्षेत्र में फाइलेरिया का संक्रमण नहीं फैलता है। मलेरिया फैलाने वाला मादा एनाफिलीज और डेंगू का संक्रमण फैलाने वाला मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के लार्वा नहीं मिले हैं। 2021 में 31 मलेरिया के मरीज और इस साल 2022 में अब तक एक मलेरिया का मरीज मिला है।

डेंगू और मलेरिया के लक्षण

- सर्दी व कंपन्न के साथ बुखार आना

- सिर में तेज दर्द, बुखार उतरने के समय पसीना अधिक आना

- लगातार बुखार आते रहना

- बुखार के साथ थकान, चक्कर आना, शारीरिक कमजोरी का बढ़ना

- सिर और आंखों के आस पास दर्द

- शरीर पर चकत्ते बनना 

chat bot
आपका साथी