CM Yogi in Agra: टूंडला पर जोर आजमाइश, आ रहे हैं सीएम योगी और उपमुख्‍यमंत्री डा. शर्मा

सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा बुधवार को करेंगे बैठक। इसके बाद जाएंगे टूंडला। वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आगरा पहुंचेंगे गुरुवार को। नगर निगम प्रशासन ने रात में चलाया सफाई अभियान आनन-फानन में भरे गए सड़कों के गड्ढेेे।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:04 AM (IST)
CM Yogi in Agra: टूंडला पर जोर आजमाइश, आ रहे हैं सीएम योगी और उपमुख्‍यमंत्री डा. शर्मा
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण काल के बीच टूंडला सीट पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब गहमागहमी तेज हो चली है। भाजपा का पूरा जोर इस सीट पर है। टूंडला जाने के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और डिप्‍टी सीएम डा. दिनेश शर्मा आगरा भी आएंगे। उनके आगमन के मद्देनजर प्रशासन हरकत में आ गया है। रात में सफाई कराई जा रही है और सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) डा. दिनेश शर्मा बुधवार को आगरा आएंगे। सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक करेंगे और फिर टूंडला फीरोजाबाद के लिए रवाना होंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम पांच मिनट शहर में रहेंगे। डिप्टी सीएम और सीएम योगी आदित्‍यनाथ के आगमन को देखते हुए मंगलवार रात नगर निगम की टीम ने विशेष सफाई अभियान चलाया। खेरिया एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक गड्ढों की मरम्मत कराई गई। नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। वहीं डीएम प्रभु एन सिंह ने अफसरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिशा-निर्देश जारी किए।

डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा राजकीय वायुयान से सुबह 9.30 बजे पहुंचेंगे। सर्किट हाउस मेें पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद सुबह साढ़े दस बजे टूंडला फीरोजाबाद के लिए रवाना होंगे। दोपहर तीन बजे टूंडला से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उधर, गुरुवार को सीएम टूंडला में सभा करेंगे और शाम को यहां पहुंचेंगे। खेरिया एयरपोर्ट पर पांच मिनट रुकेंगे और फिर विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। 

chat bot
आपका साथी