Mid Day Meal: आगरा में प्रभावित नहीं होगा पोषण, मिड-डे-मील योजना की परिवर्तन लागत पहुंची अभिभावकों के बैंक खातों में

Mid Day Meal परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिलना है लाभ। तय धनराशि के साथ मिलेगा खाध्यान्न। परिवर्तन लागत की धनराशि बैंक शाखा के माध्यम से विद्यार्थियों व अभिभावकों के बैंक खातों में विद्यालय के मध्यान्ह् भोजन निधि खाते से डीबीटी के रूप में हस्तान्तरित की जा रही है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 01:16 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 01:16 PM (IST)
Mid Day Meal: आगरा में प्रभावित नहीं होगा पोषण, मिड-डे-मील योजना की परिवर्तन लागत पहुंची अभिभावकों के बैंक खातों में
मिड डे मिल स्कीम का परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिलना है लाभ।

आगरा, जागरण संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। धन के अभाव में उनका पोषण अब प्रभावित नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ए मनिकंडन ने मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को मिलने वाले कन्वर्जन कास्ट को उनके अभिभावकों के पंजीकृत खातों में भेज दिया है।

सीडीओ ने बताया कि कोविड-19 महामारी होने के कारण विद्यालय बंद हैं। प्रदेश सरकार ने मध्यान्ह् भोजन योजना के तहत विद्यारथियों व अभिभावकों के बैंक खातों में परिवर्तन लागत (कन्वर्जन कास्ट) के रूप में धनराशि प्रेषित की है, साथ ही गेहू या चावल कोटेदार के माध्यम से वितरित कराए जा रहे हैं। खाद्यान्न वितरण के लिए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से प्रधानाध्यापक प्रदत्त प्राधिकार पत्र या बाउचर प्रस्तुत कर अभिभावकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

खातों में भेजी राशि

परिवर्तन लागत की धनराशि बैंक शाखा के माध्यम से विद्यार्थियों व अभिभावकों के बैंक खातों में विद्यालय के मध्यान्ह् भोजन निधि खाते से डीबीटी के रूप में हस्तान्तरित की जा रही है।

उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि उक्त धनराशि व खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए विद्यालयों से सम्पर्क करें। साथ ही इसमें किसी भी तरह की समस्या या शियाकत होने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी या खंड शिक्षाधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी