Agra Metro: ट्रैक और डिपो स्‍थल का होगा अगले सप्‍ताह निरीक्षण, तेजी आएगी कार्य में Agra News

सीईसी ने दिल्ली में हुई बैठक में विभागों से पौधरोपण की जगह बताने को कहा। सुप्रीम कोर्ट में पेड़ों को काटने की अनुमति से संबंधित कई याचिकाएं हैं लंबित।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 04:44 PM (IST)
Agra Metro: ट्रैक और डिपो स्‍थल का होगा अगले सप्‍ताह निरीक्षण, तेजी आएगी कार्य में Agra News
Agra Metro: ट्रैक और डिपो स्‍थल का होगा अगले सप्‍ताह निरीक्षण, तेजी आएगी कार्य में Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। मेट्रो ट्रैक और डिपो स्थल के निरीक्षण को सेंट्रल इंपॉवर्ड कमेटी (सीईसी) की टीम अगले सप्ताह आगरा आ सकती है। आगरा में 8379 करोड़ रुपये से मेट्रो का काम होना है। सीईसी ने संबंधित विभागों को वन एवं वन्य जीव विभाग से संपर्क कर पेड़ काटने के एवज में लगाए जाने वाले पेड़ों के लिए जगह बताने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट में टीटीजेड क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के लिए पेड़ काटने की कई याचिकाएं लंबित हैं। इनमें से छह याचिकाओं पर सीईसी के चाणक्यपुरी, नई दिल्ली स्थित कोर्ट रूम में मंगलवार को बैठक हुई। इसके साथ ही आगरा मेट्रो पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। सीईसी ने सभी विभागों की बातें सुनीं। सभी विभागों को निर्देश दिए कि वो पेड़ काटने के एवज में लगाए जाने वाले पेड़ोंके लिए जगह चिह्न्ति कर बताएं। यह स्थल ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में ही होने चाहिए। नियमानुसार एक पेड़ काटने के एवज में 10 पेड़ लगाने होते हैं। विभागों को पेड़ लगाने के लिए जगह के चयन को वन एवं वन्य जीव विभाग से समन्वय करने को कहा गया। बैठक में आगरा मेट्रो, रेल विकास निगम, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शामिल हुए।

30 किमी लंबा होगा मेट्रो ट्रैक

मेट्रो के लिए आगरा में 30 किमी लंबा ट्रैक बिछाया जाना है। ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक 14 किमी और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 16 किमी लंबा ट्रैक बनाया जाएगा।

आज वन विभाग की टीम करेगी निरीक्षण

वन विभाग और उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम बुधवार को विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करेगी। डीएफओ मनीष मित्तल ने बताया आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक का निरीक्षण किया जाएगा।

इनकी याचिका है दाखिल

- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, आगरा-ग्वालियर हाईवे को सिक्स लेन करना, 317 पेड़

- लोक निर्माण विभाग, आगरा-बाह-कचौरा घाट रोड को सिक्स लेन करना, 126 पेड़

- रेलवे, आगरा में रेलवे फाटक नंबर 504 पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस रोड व ओवरब्रिज निर्माण, 47 पेड़

- रेलवे, मथुरा जंक्शन से मनिया तक तीसरी लेन का काम, 4102 पेड़

- रेलवे, फीरोजाबाद में रेलवे स्टेशन रोड से लेबर कॉलोनी को रेलवे ओवरब्रिज निर्माण, 39 पेड़

- रेलवे, फीरोजाबाद में फाटक नंबर 58 पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, 17 पेड़ ट्रांसलोकेट

chat bot
आपका साथी