चलती कार बनी आग का गोला, दो लोग जलकर हुए खाक, शिनाख्‍त के प्रयास

बरसाना से छाता मार्ग पर रात को हुआ हादसा, सुबह हो सकी लोगों को जानकारी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 07:27 PM (IST)
चलती कार बनी आग का गोला, दो लोग जलकर हुए खाक, शिनाख्‍त के प्रयास
चलती कार बनी आग का गोला, दो लोग जलकर हुए खाक, शिनाख्‍त के प्रयास

आगरा, जेएनएन। रात में सुनसान सड़क पर दौड़ती कार आग का गोला बन गई। आग भी एकदम भयानक। उसमें बैठे लोगों को इतना भी समय नहीं मिला कि वह अपनी जान बचा सकें। मदद को चीखे भी होंगे तो वीरान सड़क पर कोई सुनने वाला भी नहीं था। सुबह लोगों को जानकारी हुई। शवाेें की शिनाख्‍त को पुलिस प्रयास कर रही है।

मामला मथुरा जिले का है। बरसाना से छाता की तरफ जा रही ईको कार में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। जिसके चलते गाड़ी सवार दो लोग जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना गुरुवार सुबह मिलने पर पहुंंची इलाका पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्‍टमार्टम के लिए मथुरा भेज दिया। वहीं अभी तक मृतकों की पहचान नही हो सकी।

घटनास्‍थल श्रीनगर मोड़ का है। आग इतनी भयंकर थी कि गाड़ी सवार दोनों लोग जलकर खाक हो चुके थे। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने बताया कि आग लगने का कारण पता नही चला तथा मृतकों की पहचान की जा रही है। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि आग वायरिंग में शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। घटना की भी जांच की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी