CoronaVirus Breakdown में नहीं होगी कैंसर मरीजों की बेकदरी, SN के प्रिंसिपल संभालेंगे मोर्चा, जारी हुए नंबर

प्राचार्य डॉ संजय काला करेंगे कैंसर की सर्जरी। महीने के दो रविवार को की जाएगी कैंसर सर्जरी। पंजीकरण के लिए नंबर किया गया जारी। एसएन में टेलीमेडिसिन से मरीजों को दिया जा रहा परामर्श

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 10:34 AM (IST)
CoronaVirus Breakdown में नहीं होगी कैंसर मरीजों की बेकदरी, SN के प्रिंसिपल संभालेंगे मोर्चा, जारी हुए नंबर
CoronaVirus Breakdown में नहीं होगी कैंसर मरीजों की बेकदरी, SN के प्रिंसिपल संभालेंगे मोर्चा, जारी हुए नंबर

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण की रोकथाम चुनौती बना हुआ है, ऐसे में कैंसर मरीज आपरेशन ना होने से दर्द से कराह रहे हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर मरीजों की सर्जरी की जाएगी, एसएन के प्राचार्य डॉ संजय काला और ईएनटी विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र यादव द्वारा कैंसर सर्जरी की जाएगी।

आगरा के कैंसर रोगियों के लिए राहत की खबर है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अन्‍य गंभीर बीमारियों के मरीजों के इलाज में बरती जा रही कोताही पर आखिरकार अब धीरे धीरे विराम लगता दिख रहा है। पहले गुर्दा रोगियों को डायलिसिस की सुविधा दोबारा मिलने से राहत मिली। फिर टीबी रोगियों को उपचार दोबारा से मिलना शुरू और अब कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। 

एसएन में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, यहां इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को ही देखा जा रहा है। इसके साथ ही इमरजेंसी में बुखार के मरीजों के लिए ओपीडी चल रही है। अब एसएन में सेमी इमरजेंसी सर्जरी की शुरूआत की जा रही है। इसके लिए एसएन के प्राचार्य डॉ संजय काला, सर्जन आगे आए हैं। वे एसएन में कैंसर मरीजों की सर्जरी करेंगे।

इस नंबर पर करें संपर्क

कैंसर सर्जरी कराने के लिए मरीज सुबह आठ से शाम चार बजे तक 9045271466 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां मरीजों का पंजीकरण कर सर्जरी की तिथि दी जाएगी। इसके बाद अन्य सर्जरी भी शुरू की जाएंगी।

11 विभाग दे रहे टेलीमेडिसिन की 

एसएन के 11 विभागों द्वारा टेलीमेडिसिन की सुविधा दी जा रही है। टेलीमेडिसिन ओपीडी की नोडल अधिकारी डॉ कामना सिंह ने बताया कि सुबह आठ से शाम चार बजे तक मरीज फोन कर परामर्श ले सकते हैं। ओपीडी में दिए जा रहे परामर्श का रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है।

टेलीमेडिसिन के लिए जारी किए गए नंबर

मेडिसिन 9045281466, 9045290421

सर्जरी 9045271466

टीबी एंड चेस्ट 9045240421

अस्थि रोग 9045071466

चर्म रोग 7310640421

प्रसूति एवं स्त्री रोग 9045171466

बाल रोग 9045329042

मानसिक रोग 9557891482, 05622986077

नेत्र रोग 8979829042

ईएनटी 9557891628 

chat bot
आपका साथी