बड़ी योजनाओं की निगरानी को जिम्मेदारी तय

कमिश्नर ने नामित किए 50 करोड़ से अधिक लागत वाली योजनाओं के लिए नोडल अधिकारी जिले में संचालित हैं ऐसी 11 योजनाएं हर योजना के लिए प्रशासनिक व तकनीकी जिम्मेदारी दी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:00 AM (IST)
बड़ी योजनाओं की निगरानी को जिम्मेदारी तय
बड़ी योजनाओं की निगरानी को जिम्मेदारी तय

आगरा, जागरण संवाददाता। 50 करोड़ से अधिक लागत वाली योजनाओं के लिए कमिश्नर अनिल कुमार ने नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं। जिले में संचालित ऐसी 11 योजनाओं के लिए एक प्रशासनिक व एक तकनीकी अधिकारी नामित किया गया है। बड़ी योजनाओं के संबंध में अब इन्हीं से जवाब तलब होगा।

बीते 14 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की थी। इसी में उन्होंने 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली योजनाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए थे, जिससे कि सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं को तय समय सीमा में पूरा किया जा सके। इसकी गुणवत्ता परखी जा सके। उन्हीं के निर्देश के बाद कमिश्नर ने हर योजना के लिए दो-दो नोडल अधिकारी बनाए हैं। एक अधिकारी योजना के संबंध में प्रशासनिक और दूसरे नोडल अधिकारी तकनीकी पक्ष को देखेंगे। जिले में 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की संचालित 11 योजनाओं में से 5 योजनाओं के लिए नगर आयुक्त को प्रशासनिक अधिकारी नामित किया है। इन योजनाओं के लिए ये नोडल अधिकारी बनाए - एनएच-2 से एनएच-3 को जोड़ने के लिए रुनकता से रोहता मार्ग (दक्षिणी बाईपास ) के रेल संपार संख्या 68बी पर चार लेन उपरगामी सेतु के लिए पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को प्रशासनिक व एमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता को तकनीकी नोडल अधिकारी बनाया।

- एनएच-2 से एनएच-3 को जोड़ने के लिए रुनकता से रोहता मार्ग (दक्षिणी बाईपास ) के रेल संपार संख्या 11 सी पर चार लेन रेल उपरगामी सेतु के लिए पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को प्रशासनिक व जल निगम के अधीक्षण अभियंता को तकनीकी नोडल अधिकारी बनाया।

- जेएनएनयूआरएम के कार्यों के लिए नगर आयुक्त को प्रशासनिक व सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक को तकनीकी नोडल अधिकारी बनाया।

- आगरा पेयजल आपूर्ति योजना फेज-3 के लिए नगर आयुक्त को प्रशासनिक व सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को तकनीकी नोडल अधिकारी बनाया।

- आगरा पेयजल आपूर्ति योजना पेज-4 के लिए नगर आयुक्त को प्रशासनिक व ग्रा. अभि. विभाग के अधीक्षण अभियंता को तकनीकी नोडल अधिकारी बनाया।

- आगरा जल संपूर्ति गंगाजल परियोजना के लिए नगर आयुक्त को प्रशासनिक व मंडी परिषद के उपनिदेशक, निर्माण को तकनीकी नोडल अधिकारी बनाया है।

- आगरा नगर के वेस्टर्न सीवरेज जोन में सीवर नेटवर्क बिछाने की योजना के लिए नगर आयुक्त को प्रशासनिक व पीडब्ल्यूडी आगरा-मथुरा वृत्त के अधीक्षण अभियंता को तकनीकी नोडल अधिकारी बनाया।

- ताज ओरियंटेशन सेंटर शिल्पग्राम परियोजना के लिए उपनिदेशक, पर्यटन को प्रशासनिक व लघु सिचाई आगरा-मथुरा के अधिशासी अभियंता को तकनीकी नोडल अधिकारी बनाया।

- छत्रपति शिवाजी म्यूजियम ईस्टर्न गेट रोड परियोजना के लिए उपनिदेशक, पर्यटन को प्रशासनिक व एडीए के मुख्य अभियंता को तकनीकी नोडल अधिकारी बनाया।

- जेएनएनयूआरएम (बीएसयूपी) के अंतर्गत मौजा नरायच में भवनों के निर्माण के लिए डूडा के परियोजना अधिकारी को प्रशासनिक व आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता को तकनीकी नोडल अधिकारी बनाया।

- जेएनएनयूआरएम (बीएसयूपी) के अंतर्गत शास्त्रीपुरम में भवनों के निर्माण के लिए डूडा के परियोजना अधिकारी को प्रशासनिक व नलकूप विभाग के अधीक्षण अभियंता को तकनीकी नोडल अधिकारी बनाया।

chat bot
आपका साथी