DVVNL: आगरा में एकमुश्त समाधान योजना का लाभ मिलेगा 30 तक, गांव− शहर में दी जा रही जानकारी

DVVNL अधिकारी उपभोक्ताओं को कर रहे जागरूक। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) ने दीपावली से पहले बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की थी। डीवीवीएनएल के 21 जिलों में शहरी और देहात क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर 5500 करोड़ रुपये का बकाया है

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 04:50 PM (IST)
DVVNL: आगरा में एकमुश्त समाधान योजना का लाभ मिलेगा 30 तक, गांव− शहर में दी जा रही जानकारी
दीपावली से पहले बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की थी।

आगरा, जागरण संवाददाता। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड(डीवीवीएनएल) और टोरंट पावर अपने उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के लाभ की जानकारी लगातार दे रहा है। हर गांव, शहर और मोहल्लों में अधिकारी जाकर शिविर लगा रहे हैं और लोगों को इस योजना की जानकारी दे रहे हैं। इस योजना का लाभ 30 नवंबर तक मिलेगा।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) ने दीपावली से पहले बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की थी। डीवीवीएनएल के 21 जिलों में शहरी और देहात क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर 5500 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें आगरा देहात के 3.10 लाख उपभोक्ता पर 655 करोड़ रुपये बकाया हैं। इस योजना के तहत बकाएदार उपभोक्ता 30 नवंबर तक बकाए की धनराशि जमा करके 100 फीसद तक ब्याज से मुक्ति पा सकते हैं। दो किलोवाट के घरेलू उपभोक्ता छह किस्तों में धनराशि जमा कर सकते हैं।

डीवीवीएनएल के आगरा देहात के करीब 4.75 लाख उपभोक्ता हैं। जबकि, टोरंट पावर के शहर में 4.50 लाख से अधिक उपभोक्ता आते हैं। क्या है इस योजना का लाभ इसके तहत एलएमवी-1, एलएमवी-2 और एलएमवी-5 के उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। योजना के तहत दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों में 100 फीसद ब्याज में छूट दी जा रही है। किसानों के नलकूप संयोजन बिलों में 100 फीसद ब्याज में छूट मिलेगी। दो किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं के बिलों में 50 फीसद ब्याज में छूट दी जाएगी। वाणिज्यिक दो किलोवाट से अधिक एवं पांच किलोवाट से कम के बिलों में 50 फीसद ब्याज में छूट मिलेगी।ट्विटर पर लगातार दे रहे अपडेटडीवीवीएनएल अपने उपभोक्ताओं को लगातार इस योजना की जानकारी ट्विटर पर दे रहा है।कहां शिविर लगा, कितने उपभोक्ताओं से संपर्क किया, कौन से अधिकारी से संपर्क करना है, आनलाइन कैसे बिल जमा करना है आदि बिंदुओं की जानकारी भी ट्विटर भी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी