आयकर रिफंड के नाम पर कहीं मिल न जाए धोखा, जानिये कैसे बचें बड़े नुकसान से

यदि मैसेज आए तो भूलकर भी लिंक पर न जाएं, हो सकता है नुकसान। साइबर एक्सपर्ट की ऐसे मैसेज से सावधान रहने की सलाह।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 01:08 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 01:08 PM (IST)
आयकर रिफंड के नाम पर कहीं मिल न जाए धोखा, जानिये कैसे बचें बड़े नुकसान से
आयकर रिफंड के नाम पर कहीं मिल न जाए धोखा, जानिये कैसे बचें बड़े नुकसान से

आगरा, जागरण संवाददाता। यदि इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर आपके पास मैसेज आया है तो सावधान हो जाएं। उसमें दिए गए लिंक पर कतई क्लिक न करें। हैकर्स इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट ने इस तरह के मैसेज से सावधान रहने की सलाह दी है।

अब तक लॉटरी लगने के नाम पर ठग रहे साइबर क्रिमिनल अब लोगों को इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं। वे फ्री सर्वर से बिजनेस कोड जनरेट कर मैसेज भेजते हैं। इसमें आपका इनकम टैक्स रिफंड होने का हवाला देकर बेसिक डिटेल मांगी जा रही है। डिटेल लेने के बाद वे एप डाउनलोड करना जरूरी बताते हैं। आपसे एपीके फाइल इंस्टॉल कराने को कहा जाता है। इसके बाद कुछ सवालों के जवाब यस और नो में पूछे जाएंगे। इस तरह हैकर्स आपकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर लेते हैं।

रात तीन से चार बजे के बीच जब आप गहरी नींद में सो रहे होते हैं, तब आपके बैंक एकाउंट से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट्स (आरटीजीएस) के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन शुरू कर देते हैं। एप की वजह से हैकर्स बैंक द्वारा भेजा गया ओटीपी पढ़ लेते हैं। साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन बताते हैं कि आयकर विभाग रिफंड के नाम पर कोई मैसेज नहीं भेजता। हैकर्स ठगी करने को इस तरह के व्यक्तिगत मैसेज कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी