Ambedkar University में दीक्षा समारोह की तैयारियां, जिम्‍मेदारियां तय Agra News

11 अक्टूबर को होगा विवि का 85 वां दीक्षा समारोह। 25 समितियों का किया गया गठन। मुख्य अतिथि के नाम पर चल रहा है मंथन।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 09:06 AM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 09:06 AM (IST)
Ambedkar University में दीक्षा समारोह की तैयारियां, जिम्‍मेदारियां तय Agra News
Ambedkar University में दीक्षा समारोह की तैयारियां, जिम्‍मेदारियां तय Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। आंबेडकर विवि में 11 अक्टूबर को होने वाले दीक्षा समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए विवि ने 25 समितियों का गठन कर कामों की जिम्मेदारी तय कर दी है।

विवि का 85वें दीक्षा समारोह के लिए कामों का बंटवारा कर दिया गया है। मंच सज्जा हो या सुरक्षा व्यवस्था सबके लिए अलग-अलग 25 समितियां बनाई गई हैं। संयोजक के साथ समितियों में कौन-कौन शामिल है, इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। स्वागत समिति का संयोजक प्रो. राजेश धाकरे, अनुमति पत्र व योग्यता सूची निर्धारण समिति का संयोजक चीफ प्रॉक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्तव को बनाया गया है। इसी प्रकार निमंत्रण वितरण समिति के संयोजक प्रो. सुगम आनंद, परिसर सुंदरीकरण समिति के प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा, पदक पुरस्कार वितरण समिति की संयोजक प्रो. मीनाक्षी श्रीवास्तव होंगी। भोजन व्यवस्था प्रो. शरद उपाध्याय, उत्तरीय व्यवस्था प्रो. प्रदीप श्रीधर, डिग्री पदक निर्माण की जिम्मेदारी प्रो. सुगम आनंद को दी गई है। इसके अलावा अन्य कार्यों के लिए भी समिति गठित कर दी गई हैं। समितियों के संयोजकों को समय-समय पर कार्यों की प्रगति आख्या कुलपति के सामने प्रस्तुत करनी होगी।

मुख्य अतिथि अभी तय नहीं

दीक्षा समारोह के लिए मुख्य अतिथि के नाम पर विचार चल रहा है। पिछले साल तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में आए थे। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि थे।

chat bot
आपका साथी