मथुरा में गौड़िया मठ के चार संतों पर बांग्ला देशी होने का आरोप, एलआइयू की टीम कर रही जांच

गौड़िया मठ के महंत आरोपों को बता रहे निराधार। पुलिस जांच के बाद ही करेगी कोई दावा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 03:25 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jul 2018 03:25 PM (IST)
मथुरा में गौड़िया मठ के चार संतों पर बांग्ला देशी होने का आरोप, एलआइयू की टीम कर रही जांच
मथुरा में गौड़िया मठ के चार संतों पर बांग्ला देशी होने का आरोप, एलआइयू की टीम कर रही जांच

आगरा(जागरण संवाददाता): सोमवार दोपहर वृंदावन में मथुरा रोड स्थित गौड़िया मठ में लंबे समय से रह रहे चार साधुओं पर वहीं के एक अन्य साधु अमिया दास ने बांग्ला देशी होने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उसने थाना पुलिस को की है। साधु की शिकायत पर पुलिस चारों साधुओं को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले आई है। पुलिस की सूचना पर एलआइयू की टीम थाने पर पहुंचकर साधुओं के कागजातों की पड़ताल कर रही है। चारों साधुओं के आधार कार्ड पर पता उत्तरी चौबीस परगना कोलकाता का है। चारों ही अमिया दास के आरोपों का खंडन कर रहे हैं।

वहीं साधुओं का पक्ष लेते हुए आश्रम के महंत भी आरोपों को निराधार बता रहे हैं। महंतों के अनुसार चारों साधु विगत कई वर्षो से यहां रह रहे हैं। इनमें से कोई साधु चार, आठ और 15 वर्ष से भी रह रहा है। कभी कोई शिकायत इनके खिलाफ नहीं आई है।

आश्रम के सूत्रों के अनुसार चारों साधुओं और आरोप लगाने वाले साधु अमिया दास के मध्य किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद के कारण ही अमिया दास इन पर आरोप लगा रहा है। चारों ही साधु बांग्ला और हिंदी दोनों ही भाषा बोल लेते हैं।

इधर थाना पुलिस अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। चारों साधुओं के सभी कागजातों को गहनता से देखा जा रहा है। पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा। हजारों संत कृष्ण की इस नगरी में जीवन का तारने के लिए आते हैं ऐसे में

chat bot
आपका साथी