आइपीएल की तर्ज पर होगी आल वूमेन क्रिकेट चैंपियनशिप

उप्र समेत चार राज्यों की 50 से अधिक खिलाड़ी लेंगी भाग 15 नवंबर से मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान में होगा आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 06:47 PM (IST)
आइपीएल की तर्ज पर होगी आल वूमेन क्रिकेट चैंपियनशिप
आइपीएल की तर्ज पर होगी आल वूमेन क्रिकेट चैंपियनशिप

आगरा, जागरण संवाददाता । ताजनगरी में इंडियन प्रीमियर लीग आइपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। 15 नवंबर से मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान में उप्र, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब की 50 से अधिक बोर्ड ट्राफी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को मान्या आल वूमेन क्रिकेट चैंपियनशिप में विजेता बनाने को पसीना बहाएंगी।

चैंपियनशिप के आयोजन सचिव क्रिकेट कोच मनोज कुशवाह ने बताया कि अब तक आइपीएल की तर्ज पर पुरुष खिलाड़ियों के ही क्रिकेट टूर्नामेंट होते रहे हैं। उप्र में पहली आल वूमेन फ्रेंचाइजी बेस्ड क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन यादगार होगा। चैंपियनशिप में आठ टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक टीम में 14 महिला क्रिकेटर होंगी। सभी मुकाबले मान्या क्रिकेट एकेडमी में खेले जाएंगे। रंगीन किट, ब्लैक साइट स्क्रीन और सफेद गेंद के साथ खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। एक दिन में दो मुकाबले होंगे। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायरों द्वारा अंपायरिग की जाएगी। प्रत्येक मैच में प्लेयर आफ द मैच देने के साथ लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसमें आगरा की 30 क्रिकेटर भी भाग लेंगी। ये आठ टीमें लेंगी भाग

सुख जीवन एकादश, जान मिल्टन एकादश, टीम टीसा, आरसीटी एकादश, एनसीआर वूमेन, आशीष मसाले वारियर्स, लखनऊ एकादश और सीजी स्पो‌र्ट्स। महिला क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व मुख्य चयनकर्ता हेमलता काला का कहना है कि आइपीएल के फार्मेट पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन सराहनीय है। इससे निश्चित रूप से महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। इससे यहां की महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी होगा और उन्हें अच्छा खेलने की प्रेरणा मिलेगी। यह आयोजन जरूर खेल जगत में मील का पत्थर साबित होगा।

chat bot
आपका साथी