पंचायत चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से आई शराब पकड़ी

फतेहाबाद में दो आरोपित गिरफ्तार 15 पेटी देसी शराब बरामद रविवार शाम पुलिस को मिली सफलता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 06:15 AM (IST)
पंचायत चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से आई शराब पकड़ी
पंचायत चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से आई शराब पकड़ी

जागरण टीम, आगरा। पंचायत चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से लाई गई शराब फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ ली। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 15 पेटी देसी शराब बरामद हुई है।

सीओ बृजमोहन गिरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित राजेश निवासी मदनपुर, पिनाहट और बंटू उर्फ देवी सिंह निवासी धौलपुर, राजस्थान हैं। उन्हें रविवार रात चेकिंग के दरौरान गट्टपुरा से खड़गपुरा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। दोनों गट्टपुरा की पुलिया के पास बैठे थे। शक होने पर रोकने की कोशिश में उन्होंने दौड़ लगा दी। बाद में उन्हें पकड़कर उनके कब्जे से शराब बरामद की गई। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उक्त शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से लाए थे। उन्हें पकड़ने वालों में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह, एसआइ अरुण कुमार, बृजकिशोर सिंह शामिल रहे। 40 क्वार्टर देसी शराब समेत युवक गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। देसी शराब के 40 क्वार्टर समेत बरहन पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित राजेश निवासी बरहन है। वह क्वार्टरों को बिक्री के लिए ले जा रहा था, तभी पकड़ा गया। फतेहाबाद सर्किल में जमा हुए 4607 लाइसेंसी हथियार

जागरण टीम, आगरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए फतेहाबाद के सीओ बृजमोहन गिरी ने पाबंदी की कार्रवाई पर जोर दिया। सोमवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि सर्किल में 5966 लाइसेंसी हथियारों में 4607 जमा कराए जा चुके हैं। अब तक 1016 लीटर शराब बरामद कर 19 को गिरफ्तार किया गया है। 156 के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई और 12892 लोगों के खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई की गई है। 43 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट और तीन को जिलाबदर किया गया है। जगनेर और बरहन में दो वारंटी गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। जगनेर और बरहन पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर जगनेर कुशलपाल सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित मनीष शर्मा निवासी मेवला, जगनेर है। उस पर 28 फरवरी 2021 को जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। वहीं बरहन थानाध्यक्ष बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित रामभरोसी निवासी नगला महासिंह है। उसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी हुए थे। शराब बनाने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। शराब बनाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है। जगनेर पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित राकेश निवासी नौनी है। उसके कब्जे से 210 लीटर केमिकल से बनाई गई शराब और तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं बसई जगनेर पुलिस ने सोमवार सुबह शिवराज निवासी गुगाबद को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके कब्जे से देसी शराब के 40 क्वार्टर मिले।

chat bot
आपका साथी