Air Quality Index: घटे अति सूक्ष्‍म कण तो ताजनगरी की हवा भी हुई कुछ बेहतर

Air Quality Index आगरा में 29 गुना रही कार्बन मोनोऑक्साइड काबू में पीएम2.5। रविवार को 69 रहा शहर में एक्यूआइ।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 09:40 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 09:40 AM (IST)
Air Quality Index: घटे अति सूक्ष्‍म कण तो ताजनगरी की हवा भी हुई कुछ बेहतर
Air Quality Index: घटे अति सूक्ष्‍म कण तो ताजनगरी की हवा भी हुई कुछ बेहतर

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में प्रदूषण के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार कहे जाने वाले अति सूक्ष्म कण (पीएम2.5) तो काबू में बने हुए हैं, लेकिन कार्बन मोनोऑक्साइड की बढ़ी हुई मात्रा कम होती नजर नहीं आ रही है। रविवार को कार्बन मोनोऑक्साइड मानक के 29 गुना तक पहुंच गई। वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही।

संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशन के आंकड़ों के अाधार पर सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को आगरा में एक्यूआइ 69 दर्ज किया गया जो कि शनिवार के एक्यूआइ 66 से अधिक रहा। सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी और 51-100 तक रहने पर संतोषजनक रहती है। यहां कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 116 माइक्राेग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही जो कि शनिवार के 124 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से कम रही। यह मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर का 29 गुना रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा 77 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही जो कि शनिवार के 90 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से कम रही। यह मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक रही। यहां वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही।

सीपीसीबी के प्रभारी अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ने की कई वजह हैं, जिनमें से वाहनों की उचित सर्विस नहीं होना और डीजल में कैराेसिन की मिलावट प्रमुख हैं।

कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ने की वजह

-सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की उचित सर्विस नहीं होना।

-डीजल इंजन चालित वाहनों की बढ़ती संख्या, लोडर व जुगाड़ का संचालन।

-डीजल में कैरोसिन आदि की मिलावट किया जाना।

-किसी वस्तु का सही तरीके से नहीं जलना।

-सिंचाई को डीजल पंपाें में किसानों द्वारा डीजल के बजाय कैरोसिन जलाया जाना।

यह रही प्रदूषक तत्वों की स्थिति

रविवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 12, 116, 63

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 8, 31, 16

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 4, 53, 18

ओजोन, 3, 219, 24

अति सूक्ष्म कण, 18, 77, 45

शनिवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 8, 124, 66

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 8, 41, 20

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 8, 104, 33

ओजोन, 7, 202, 49

अति सूक्ष्म कण, 45, 90, 63

chat bot
आपका साथी