Air Quality in Agra: फिर खराब हुई आगरा की हवा, 355 पर पहुंच गया एक्यूआइ

Air Quality in Agra दोपहर 2 बजे के करीब रही स्थिति। सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी 51-100 तक संतोषजनक 101-200 तक मध्यम 201-300 तक खराब और 301-400 तक बहुत खराब रहती है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 05:01 PM (IST)
Air Quality in Agra: फिर खराब हुई आगरा की हवा, 355 पर पहुंच गया एक्यूआइ
हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बड़ी हुई होने से धुंध अधिक रही।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में गुरुवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में रही। गुरुवार दोपहर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 355 पर पहुंच गया। बुधवार को एक्यूआइ 276 रहा था। फेफडे़, दमा और श्वास रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब और 301-400 तक बहुत खराब रहती है। हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बड़ी हुई होने से धुंध अधिक रही।

पिछले कुछ दिनों में एक्यूआइ की स्थिति

तिथि, एक्यूआइ, स्थिति

28 अक्टूबर, 308, बहुत खराब

29 अक्टूबर, 338, बहुत खराब

30 अक्टूबर, 346, बहुत खराब

31 अक्टूबर, 332, बहुत खराब

1 नवंबर, 339, बहुत खराब

2 नवंबर, 271, खराब

3 नवंबर, 264, खराब

4 नवंबर, 276, खराब 

chat bot
आपका साथी