लोहामंडी में लाउडस्पीकर को लेकर मारपीट, पथराव

आगरा: लाउडस्पीकर बंद कराने को लेकर अल्पसंख्यक संप्रदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 08:47 PM (IST)
लोहामंडी में लाउडस्पीकर को लेकर मारपीट, पथराव
लोहामंडी में लाउडस्पीकर को लेकर मारपीट, पथराव

जागरण संवाददाता, आगरा: लाउडस्पीकर बंद कराने को लेकर अल्पसंख्यक संप्रदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ। इसमें कई घायल हो गए। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है। अब पुलिस अपनी ओर से मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

लोहामंडी के सिर की मंडी में ईद को लेकर जहरुद्दीन और अजमेरी के परिवार के लोगों ने अलग-अलग लाउडस्पीकर लगाए थे। शुक्रवार रात से शनिवार शाम सात बजे तक लाउडस्पीकरों से तेज आवाज में गीत चल रहे थे। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से बंद करने को कहने लगे। इसी को लेकर उनमें विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद हाथापाई हुई। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग छतों पर चढ़कर पथराव करने लगे। करीब दस मिनट तक दोनों ओर से पथराव हुआ। इससे बाजार बंद हो गया और लोगों में भगदड़ मच गई। पथराव में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक पथराव बंद हो गया। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्ष में पथराव हुआ था। मगर, तहरीर देने को कोई तैयार नहीं है। ऐसे में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एत्माद्दौला में कई स्थानों पर हुए झगड़े

शनिवार को ईद पर एत्माद्दौला क्षेत्र में कई स्थानों पर मामूली बातों को लेकर लोगों में मारपीट हो गई। रामबाग चार खंभा के पास बाइक टकराने के बाद अल्पसंख्यक युवकों ने दूसरे बाइक सवार को पकड़कर पीट दिया। इसको लेकर बाइक सवार के पक्ष के लोग भी पहुंच गए। सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनने से पहले ही पुलिस पहुंच गई। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके अलावा नगला बिहारी, टेढ़ी बगिया और सीता नगर में अल्पसंख्यक युवकों में मारपीट हुई। मगर, थाने पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

chat bot
आपका साथी