अजगर ने दो घंटे तक रोक दिया आगरा-मथुरा हाईवे

अजगर ने दो घंटे तक आगरा-मथुरा राजमार्ग रोक दिया। शेरजंग बाबा की दरगाह के समीप गड्ढे में गिरे अजगर को वाइल्ड लाइफ टीम ने पकडकर जंगल में छोड़ा।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 09:34 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 09:44 PM (IST)
अजगर ने दो घंटे तक रोक दिया आगरा-मथुरा हाईवे

आगरा (जेएनएन)। ताजनगरी आगरा में अजगर ने दो घंटे तक के लिए राजमार्ग रोक दिया। आगरा-मथुरा हाइवे पर शेरजंग बाबा की दरगाह के समीप गड्ढे में गिरे अजगर को वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने पकडऩे के बाद जंगल में छोड़ा।

अजगर से संबंधित अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।

अजगर 13 फुट लंबा और 24.5 किग्रा वजनी था। घटना रात 11 बजे की है। सिक्स लेन के काम के चलते हाइवे पर सड़कें खुदी पड़ी हैं। यहां अजगर रेंगता हुआ सड़क पर पहुंच गया। इससे वाहनों के पहिए थम गए। लोगों ने रोड से हटाने की कोशिश की, मगर वह गड्ढे में भरे पानी में गिर गया। एसओएस के कंजर्वेशन प्रोजेक्ट के निदेशक बैजू राज के नेतृत्व में पहुंची वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने उसे दो घंटे की मेहनत के बाद सुरक्षित पकड़ा।

chat bot
आपका साथी