'गहना' की मौत में फंसेंगे डॉक्टर

जागरण संवाददाता, आगरा: एसएन में ऑक्सीजन न मिलने से चार महीने की गहना की मौत की जांच की जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 09:06 PM (IST)
'गहना' की मौत में फंसेंगे डॉक्टर
'गहना' की मौत में फंसेंगे डॉक्टर

जागरण संवाददाता, आगरा: एसएन में ऑक्सीजन न मिलने से चार महीने की गहना की मौत की जांच की जा रही है। इमरजेंसी में तैनात मेडिकल ऑफिसर और सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष को नोटिस दिया गया है। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को मोती कटरा निवासी मुनेश ने चार महीने की बेटी गहना को इमरजेंसी में भर्ती कराया था। यहां ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को नई सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस और ऑक्सीजन नहीं मिली। परिजन गहना को गोद में लेकर गए, कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा ने बताया कि इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरबी लाल और सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. जूही सिंघल को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसमें लापरवाही सामने आने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों, इसके लिए बैठक की गई है।

ज्ञातव्य है कि एसएन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन न मिलने पर चार महीने की मासूम की मौत हो गई। इमरजेंसी में ऑपरेशन के बाद शुक्रवार सुबह मासूम को नई सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने के लिए कह दिया गया। एंबुलेंस में देरी और ऑक्सीजन न मिलने पर परिजन मासूम को गोदी में लेकर सर्जरी बिल्डिंग तक पहुंचे। यहां कुछ देर बाद ही मौत हो गई। रोते बिलखते परिजन मासूम 'गहना' के शव को लेकर चले गए।

मोती कटरा निवासी मुनेश ने अपनी चार महीने की बेटी गहना को गुरुवार को इमरजेंसी में भर्ती किया। उसके कान के पास पस पड़ गया था, हालत गंभीर होने पर इमरजेंसी में मासूम का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उसे ऑक्सीजन लगा दी गई, डॉक्टरों ने गहना को नई सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने के लिए कह दिया। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी से अंदर नई सर्जरी बिल्डिंग तक जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। वे उसे गोद में लेकर जाने लगे, ऑक्सीजन लगाने के लिए कहा तो इन्कार कर दिया गया। ऐसे में ऑक्सीजन के बिना ही परिजन गहना को लेकर नई सर्जरी बिल्डिंग पहुंचे। यहां तीसरी मंजिल पर ले गोद में वार्ड में ले गए, डॉक्टरों ने कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया। यह सुन परिजन बिलखने लगे, तीमारदार भी आ गए।

chat bot
आपका साथी