Agra Weather Update: ताजनगरी में बरसीं राहत की बूंदें, धरती की प्‍यास भी बुझी

Agra Weather Update जुलाई में होती है औसत 300 एमएम बारिश अभी तक महज 120 एमएम बारिश। छोटे छोटे बन रहे बादल अलग-अलग क्षेत्रों में ही हो रही बारिश।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 10:02 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 10:02 AM (IST)
Agra Weather Update: ताजनगरी में बरसीं राहत की बूंदें, धरती की प्‍यास भी बुझी
Agra Weather Update: ताजनगरी में बरसीं राहत की बूंदें, धरती की प्‍यास भी बुझी

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी पर जुलाई की विदाई करीब आने पर मानसून मेहरबान हुआ है। मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश रूक-रूककर बुधवार सुबह तक होती रही। शहरभर में कहीं तेज तो हल्‍की बरसात ने कुछ राहत पहुंचाई है। उमस का स्‍तर भी कुछ कम हुआ है और बुधवार सुबह हाल यह रहा कि लोगों को अपने एसी बंद करने पड़े। पंखे की हवा ही ठंडी लग रही थी। ताजनगरी में जुलाई के महीने में औसत 300 एमएम बारिश होती है। अभी तक 80 एमएम ही बारिश हुई है।

मानसून के पूरे तरह सक्रिय होने का इंतजार ताजनगरी के नागरिकों बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब लगातार तीन दिन से अलग अलग इलाकों में बारिश होते रहने से गर्मी के तेवर कुछ ठंडे हो गए हैं। बुधवार तड़के बारिश होने के बाद सुबह 10 बजे तक आसमान में बादलों का डेरा जमा हुआ है, इससे दोपहर में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इधर सोमवार के बाद मंगलवार शाम को काली घटाएं आसमान मेंं छा गईं। सिकंदरा, आवास विकास, दयालबाग, एमजी रा्ेड पर बारिश होने लगी। लोगों ने भीगते हुए इसका आनंद लिया। हालांकि करीब 45 मिनट के बाद ही बारिश बंद हाेे गई। इस दौरान बरसात तेज रहने से धरती की प्‍यास भी बुझी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आगरा में राजस्थान और उत्तर पश्चिम से तेज हवाओं का चलना अब कुछ बंद हुआ है। ये हवाएं यहां बादलों को सक्रिय नहीं होने दे रही थीं। एक साथ पूरे शहर में जोरदार बारिश की झड़ी लगने का वक्‍त भी आ गया है। दयालबाग शिक्षण संस्थान के पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि मानसून सक्रिय हो चुका है। जुलाई में औसत 300 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक 120 एमएम ही बारिश हुई है। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 33 और न्‍यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। शाम को भी बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं।

एक अगस्‍त तक बारिश के आसार

इस समय आगरा में जो सिस्‍टम बना है। उसके एक अगस्‍त तक सक्रिय बने रहने के आसार जताए जा रहे हैं। इसके चलते कभी हल्‍की तो कभी तेज बरसात होती रहेगी। इसके बाद एकदम से तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है।  

chat bot
आपका साथी