Agra Weather Forecast: ताजनगरी में सामान्‍य से तीन डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान

Agra Weather रविवार सुबह से ही निकली है तेज धूप। दिनभर रहेगा आसमान साफ। उमस के चलते पसीना नहीं हो रहा बंद।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 09:03 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 09:03 AM (IST)
Agra Weather Forecast: ताजनगरी में सामान्‍य से तीन डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान
Agra Weather Forecast: ताजनगरी में सामान्‍य से तीन डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान

आगरा, जागरण संवाददाता। सितंबर का महीना ताजनगरीवासियों पर मौसम और कोरोना वायरस, दोनों के लिहाज से भारी गुजर रहा है। उधर कोरोना के केस छलांग भर रहे हैं, इधर तापमान भी बढ़ रहा है। आलम यह हो गया है कि अधिकतम तापमान सामान्‍य से तीन डिग्री ऊपर पहुंच चुका है और न्‍यूनतम भी सामान्‍य से अधिक है। ऐसे में दिनभर पसीना बह रहा है और रात में भी चैन नहीं मिल रहा।

गर्मी तेवर दिखाने लगी है, रविवार को सुबह से तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया जा चुका है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को दिनभर तेज धूप परेशान करेगी। सुबह आठ बजे के बाद धूप तेज होती गई। दोपहर एक बजे के बाद गर्मी ने तेवर चरम पर होंग। गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं, धूप में पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ​कुछ देर के लिए धूप में खडे़ होने पर पसीना टपकने लगता है। रात को भी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 36.6 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 26 डिग्री रहा था।

38 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 17 सितंबर तक तेज धूप निकलने के साथ ही तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। इससे अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रहने की आशंका है।

बारिश का हाल

जुलाई में 24 घंटे में हुई सर्वाधिक 54 एमएम बारिश

अगस्त में 24 घंटे में हुई सर्वाधिक बारिश 85 एमएम

सितंबर में 30 मिनट में बारिश 45 एमएम

chat bot
आपका साथी