हमारा काम विकास, विपक्ष का काम विभाजन

आगरा: डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर हमलावर अंदाज में कहा कि विपक्ष का काम विभाजन है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 10:24 PM (IST)
हमारा काम विकास, विपक्ष का काम विभाजन
हमारा काम विकास, विपक्ष का काम विभाजन

आगरा: डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर हमलावर अंदाज में कहा कि विपक्ष बेरोजगार हो गया है, इसलिए एससी एक्ट में संशोधन का विरोध कर जातियों को बांटने का काम कर रहा है। उसका काम विभाजन है और हमारा काम विकास कराना है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा के बारे में कहा कि हमने साइंटिफिक तरीके से नकल रोकी है, प्रवेश फार्म के साथ आधार नंबर लेकर माफिया गिरी रोक दी है।

दो दिवसीय दौरे पर आए डॉ. शर्मा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एससी एक्ट में केंद्र सरकार ने कोई संशोधन नहीं किया है, जैसा पहले एक्ट में प्रावधान चला आ रहा था। वह ही रखा गया है। इसमें किसी भी जाति के लोगों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। विपक्ष जातियों में समाज को बांटने पर उतर आया है, राजस्थान में गूर्जर व हरियाणा में जाट समाज को बांटने की कोशिश की गई है। शिवपाल यादव को भाजपा के संरक्षण के सवाल पर उनका कहना था कि लोग राहुल को भी भाजपा का संरक्षण होने की बात करते हैं, इसी वजह से वह हार जाते हैं। स्वच्छता अभियान पर रहेगा जोर

-डॉॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, इसे स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। गांधी जी की 150 वीं जयंती पर समाज के हर तबके के बीच स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। 150 लोगों की यात्राएं भी निकाली जानी है। बोर्ड परीक्षा में अब नहीं होगी नकल

उप मुख्यमंत्री का बोर्ड परीक्षाओं के बारे में कहना था कि दूसरे राज्यों के माफिया यहां प्रवेश कराते थे और नकल को बढ़ावा देते थे। अब फार्म के साथ आधार नंबर होने से फर्जीवाड़ा रुकेगा। हमने दूसरे राज्यों के माफिया को चिह्नित भी किया है। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर की रिहाई को उन्होंने न्यायालय का निर्णय बताकर पल्ला झाड़ लिया। साथ ही न्यायालय की तरह प्रधानमंत्री को पवित्र बताते हुए कहा कि इनपर टिप्पणी नहीं की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी