स्मृति पटल पर रहेंगे सदैव अटल, श्रद्धासुमन अर्पण कर अटल जी को किया नमन

आगरा विकास मंच ने आयोजित की पूर्व प्रधानमंत्र एवं भारत रत्‍‌न अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान पर श्रद्धांजलि सभा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 12:58 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 12:58 PM (IST)
स्मृति पटल पर रहेंगे सदैव अटल, श्रद्धासुमन अर्पण कर अटल जी को किया नमन
स्मृति पटल पर रहेंगे सदैव अटल, श्रद्धासुमन अर्पण कर अटल जी को किया नमन

आगरा(जेएनएन): अटल जी अटल ही रहे, जीवनभर न झुके, न रुके कभी। स्वच्छ राजनीति उनका पहला और आखिरी ध्येय रहा। पद छोड़े, सत्ता छोड़ी लेकिन स्वच्छता साथ रखी..पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍‌न अटल बिहारी वाजपेयी को उनके देहावसान पर इन शब्दों के साथ याद किया आगरा विकास मंच ने।

शुक्रवार सुबह जयपुर हाउस स्थित अहिंसा पार्क में भारतीय राजनीति के अजातशत्रु भारत रत्‍‌न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर श्रद्धाजलि सभा आयोजित की गई । अध्यक्ष अशोक जैन सीए ने इस अवसर पर सजल नेत्रों से अपने हृदय के भाव प्रकट किये। उन्होंने अटल जी के साथ बिताए हुए अनेक संस्मरण साझा किए। भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत माता ने आज अपना सच्चा देशभक्त सपूत खो दिया है। निकट भविष्य में इसकी क्षतिपूर्ति होना संभव नहीं है। पंजाब नेशनल बैंक में डायरेक्टर पद पर रहते हुए अशोक जैन की पूर्व प्रधानमंत्री साथ हुई मुलाकात में भारत की आर्थिक स्थिति किस तरह से और मजबूत हो इस बात पर गहन चर्चा हुई थी।

हेमंत भोजवानी ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भारत परमाणु शक्ति राष्ट्र बना। कारगिल पर विजय प्राप्त की। पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ बढ़ाया। ऐसे महान नेता जिसकी विपक्ष भी बुराई नहीं करता था।

इस अवसर पर नेत्रदान प्रकोष्ठ के राजकुमार जैन, हेल्प आगरा के प्रमुख किशन अग्रवाल, जैन समाज की ओर से सुशील जैन, योग गुरु दीपक गोयल, राकेश अग्रवाल, डॉ. रमेश धमीजा, महावीर प्रसाद जैन आदि वक्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। सभा का संचालन संदेश जैन ने किया।

श्रद्धाजलि सभा में संतोष मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन सुनील कुमार जैन, हार्ट मिशन के प्रभारी सुशील जैन सीए, अरुण अग्रवाल सीए, राजेश नागपाल, महावीर जैन, राकेश कुमार जैन, रवि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी