AGRA Unlock Update: आगरा में सितम्‍बर के महीने में अब तक कोरोना का कोई नया केस नहीं

AGRA Unlock News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में शनिवार को शून्‍य मौत दर्ज हुई थी। शनिवार को एक भी नया मामला सामने नहीं आया। एक्टिव केस 07 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25748 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 458 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 08:52 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 08:52 AM (IST)
AGRA Unlock Update: आगरा में सितम्‍बर के महीने में अब तक कोरोना का कोई नया केस नहीं
आगरा में कोरोना वायरस के सक्रिय केस सात रह गए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। सितम्‍बर का आगाज आगरा के लिए राहत भरा है। बीते चार दिनों में आगरा में कोरोना वायरस का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है। इससे पहले अगस्‍त की विदाई के साथ एक ही दिन में पांच मामले आने से थोड़ी चिंता जरूर बढ़ गई थी। शनिवार को यहां विशेष तौर पर वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगाई गई। वैक्‍सीन लगवा चुके लोगों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि हो रही है। एक अच्‍छी बात ये भी है। हालांकि बाजारों और सड़कों पर लोग अब भी लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन करना तो दूर की बात है, लोग मास्‍क भी नहीं लगाना चाह रहे।

आगरा में एक्टिव केस घटकर सात

शनिवार को एक भी नया मामला नहीं आया और न ही कोई पुराना संक्रमित ठीक हुआ है, ऐसे में आगरा में एक्टिव केस सात पर बरकरार हैं। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25748 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25283 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शनिवार तक 1627717 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। शुक्रवार तक 1619171 लोगों की जांच हो चुकी थी। शनिवार को एक दिन में कुल 8546 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.19 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी