AGRA Unlock Update: आगरा में कोरोना वायरस का एक नया केस और, एक पुराना भी हुआ ठीक

AGRA Unlock News Update आगरा में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के केस आना शुरू हो गए हैं। सोमवार को दो केस आने के बाद मंगलवार को भी एक मामला सामने आया है। अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 25753 हो चुकी है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:33 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:33 AM (IST)
AGRA Unlock Update: आगरा में कोरोना वायरस का एक नया केस और, एक पुराना भी हुआ ठीक
आगरा में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले आना शुरू हो गए हैं। सोमवार को दो मामले आने के बाद मंगलवार को भी एक केस रिपोर्ट हुआ है। हालांकि पुराना संक्रमित ठीक भी हुआ है। लिहाजा एक्टिव केसों की संख्‍या में कोई परिवर्तन नहीं है। देखने वाली बात ये है कि आगरा उस मुहाने पर पहुंच चुका था कि यदि दो दिन और नए केस नहीं आते तो अपना शहर कोरोना मुक्‍त घोषित हो चुका होता। यह सम्‍हलनेे का वक्‍त है। दुनिया के दूसरे देशों से सबक न लेते हुए, हम भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सावधानी बरतना छोड़ दिया है। जो लोग वैक्‍सीन लगवा चुके हैं, वे ये समझ रहे हैं कि ढाल उनकी रक्षा कर रही है। राधाअष्‍टमी के दिन बरसाना मंदिर में जिस तरह भीड़ उमड़ी और उसमें जो लापरवाही देखने को मिली, एक दूसरे को धक्‍का देते हुए आगे बढ़ने की होड़ नजर आ रही थी। न मास्‍क था और ना ही शारीरिक दूरी। ये आने वाले समय में किसी खतरे को बुलावा न दे बैठे।

आगरा में एक्टिव केस सात पर बरकरार

मंगलवार को जहां एक नया केस आया, वहीं एक पुराना ठीक भी हुआ। ऐसे में आगरा में एक्टिव केस सात पर बरकरार हैं। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25753 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25288 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं।

मंगलवार तक 1695482 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। सोमवार तक 1688973 लोगों की जांच हुई थी। मंगलवार को एक दिन में कुल 6509 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.19 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25284 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25750, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25750, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

13 सितंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25752, 458 की मौत, 25287 लोग हुए ठीक।

14 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25753, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी