एक मार्च से खुलेंगे स्कूल, तैयारी पूरी

कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खुलेंगे साढ़े ग्यारह माह बाद मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन होगा अनिवार्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:00 PM (IST)
एक मार्च से खुलेंगे स्कूल, तैयारी पूरी
एक मार्च से खुलेंगे स्कूल, तैयारी पूरी

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के चलते साढ़े ग्यारह माह से बंद कक्षा पहली से पांचवीं तक के स्कूल एक मार्च से खुल जाएंगे। कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन कराते हुए सभी माध्यमिक और परिषदीय स्कूलों में कक्षाएं शुरू होंगी, लेकिन सुरक्षा कारणों से शुरुआत में सिर्फ 50 फीसद विद्यार्थी ही बुलाए जाएंगे।

पहले दिन कक्षा में 50 फीसद विद्यार्थी ही बुलाए जाएंगे, शेष 50 फीसद अगले दिन आएंगे। जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, वहां दो पालियों में कक्षाएं लगेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने जिले के सभी स्कूलों के प्रबंधन को विद्यार्थियों की संख्या अनुसार व्यवस्था करने और कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस तरह संचालित होंगी कक्षाएं

- सोमवार व गुरुवार को लगेंगी कक्षा एक व पांचवीं की कक्षाएं।

- मंगलवार व शुक्रवार को लगेंगी कक्षा दो व चार की कक्षाएं।

- बुधवार व शनिवार को लगेंगी कक्षा तीन की कक्षाएं। इन नियमों का करना होगा पालन

- मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना विद्यार्थियों के लिए होगा अनिवार्य।

- खेलकूद व अन्य प्रकार की सामूहिक गतिविधियां और कार्यक्रम नहीं होंगे।

- थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को मिलेगा स्कूल में प्रवेश।

- संक्रमित या संदिग्ध मिलने पर खुद को तुरंत आइसोलेट करना होगा।

- स्कूल में कक्षा, परिसर, शौचालय, दरवाजे, कुंडी आदि को लगातार सैनिटाइज किया जाएगा।

- विद्यार्थी किसी से पाठ्य पुस्तकें, नोटबुक, पेन और लंच साझा नहीं करेंगे।

- स्कूल में बाहरी वेंडरों को खाद्य सामग्री बेचने की अनुमति नहीं होगी।

- विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने से पहले अभिभावकों की सहमति आवश्यक है।

- अनुमति न मिलने पर उन्हें घर पर ही आनलाइन पढ़ने की अनुमति दी जाएगी। एक मार्च से स्कूल खोलने की पूरी तैयारी है। स्कूल आने पर विद्यार्थियों का स्वागत किया जाएगा। कई अभिभावकों ने अनुमति दे दी है। प्रिल्यूड के विद्यार्थियों को निश्शुल्क ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीद है व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी।

डा. सुशील गुप्ता, अध्यक्ष, अप्सा। स्कूल खोलने को तैयार है। शुरुआत में विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियां कराकर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलेंगे, अभिभावक ही विद्यार्थियों को छोड़ने और ले जाने की जिम्मेदारी उठाएंगे।

संजय तोमर, अध्यक्ष, नप्सा।

chat bot
आपका साथी