Petrol Diesel Price Hike: रसोई गैस पर फिर लगा झटका, आगरा में आज ये है पेट्रोल और डीजल का भाव

Agra Petrol Price Today तेल कंपनियाें ने लगातार 44वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृध्दि नहीं की है। इससे पहले लगभग हर दिन वृद्धि होते हुए 10 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा दाम बढ़ाए जा चुके हैं।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 08:00 AM (IST)
Petrol Diesel Price Hike: रसोई गैस पर फिर लगा झटका, आगरा में आज ये है पेट्रोल और डीजल का भाव
शुक्रवार को आगरा में पेट्रोल 105 रुपये और डीजल लगभग 96 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। रसोई गैस पर आम आदमी को फिर झटक लगा है। सिलिंडर पर तीन रुपये की वृद्धि हो चुकी है। आम जनता पर पेट्रोल और डीजल के मद में पहले ही बहुत बोझ आ चुका है। वह तो इतनी गनीमत है कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहीं टिके हुए हैं। तेल कंपनियों ने पिछले 44 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर कर रखे हैं। इससे पहले धीरे धीरे कर 10 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा का बोझ पेट्रोल और डीजल के मद में आम आदमी की जेब पर आ चुका था। मूल्यवृध्दि का दौर थमने से आम आदमी ने भी कुछ राहत भी महसूस की है क्‍योंकि पेट्रोल डीजल के साथ साथ अन्‍य मदों में भी महंगाई की मार पड़ रही है। 23 मार्च से छह अप्रैल तक हर दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे थे। इसके बाद मूल्‍यवृद्धि का दौर थमा है। पिछले साल तीन नवंबर को पेट्रोल 107.12 रुपये और डीजल 99.04 रुपये प्रति लीटर था। शुक्रवार को आगरा में पेट्रोल 105.03 रुपये और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

ऐसे बढ़े दाम (रुपयों में)

तिथि पेट्रोल डीजल

तीन नवंबर 107.12, 99.04

चार नवंबर 101.22, 87.22

पांच नवंबर 95.43, 86.93

छह नवंबर 95.02, 86.56

22 मार्च 95.82, 87.34

23 मार्च 96.65, 88.17

25 मार्च 97.45, 88.97

26 मार्च 98.20, 89.72

27 मार्च 98.74, 90.22

28 मार्च 99.04, 90.67

29 मार्च 99.84, 91.37

30 मार्च 100.61, 92.15

31 मार्च 101.43, 92.98

02 अप्रैल 102.23, 93.78

03 अप्रैल 103.03, 94.52

04 अप्रैल 103.43, 94.98

05 अप्रैल 104.23, 95.78

06 अप्रैल 105.03, 96.58

20 मई 105.03, 96.58

रोज सुबह छह बजे बदलती है कीमत

गौरतलब है कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

यहां चेक करें- https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx

ऐसे जानें आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

chat bot
आपका साथी