Agra Petrol Diesel Price: तेल कंपनियाें को सता रही घाटे की चिंता, चेक करें आगरा में पेट्रोल−डीजल की कीमत

Agra Petrol Price Today तेल कंपनियाें को अब अपने घाटे की चिंता सताने लगी है। कच्चे तेल के भाव के अनुरूप दामाें में बीते काफी समय से बदलाव नहीं किया गया है। चर्चा है कि त्योहाराें के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ सकती है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 11 Aug 2022 07:46 AM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2022 07:46 AM (IST)
Agra Petrol Diesel Price: तेल कंपनियाें को सता रही घाटे की चिंता, चेक करें आगरा में पेट्रोल−डीजल की कीमत
Agra Petrol Price Today:आगरा में पेट्रोल का रेट 96 रुपये लीटर के करीब है।

आगरा, जागरण संवाददाता। मई के महीने से लेकर 11 अगस्त तक पेट्रोल और डीजल के दामाें में कोई बदलाव नहीं आया है। जबकि इस अवधि में कच्चे तेल की कीमताें में तमाम उतार−चढ़ाव हो चुके। तेल कंपनियाें की ओर से जारी रिपोर्ट को घाटे को लेकर चिंता जताई जा रही है। इस बीच चर्चा ये भी चल निकली है कि त्योहाराें के बाद कंपनियां पेट्रोल डीजल के दाम में कुछ बढ़ोत्तरी कर सकती हैं।

आगरा में 22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं, जबकि सीएनजी के दाम हर महीने बढ़े हैं। गुरुवार सुबह सीएनजी का भाव आगरा में 97.25 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुका है। वहीं इस समय आगरा में आगरा में सरकारी कंपनियाें के पंप पर पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। सीएनजी की तुलना में अब पेट्रोल करीब एक रुपये लीटर सस्ता है। इधर तेल कंपनियाें काे मई से लेकर अब तक 18 हजार करोड़ से ज्यादा का घाटा हो चुका है। इस घाटे की भरपाई करने की योजना कंपनियां बना रही हैं।

गौरतलब है कि आगरा में 22 मई से पहले 1ृ05 रुपये में एक लीटर पेट्रोल आ रहा था। 22 मई को एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर केंद्र सरकार ने कुछ राहत दी थी। तब से लेकर अब तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं की है। एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद आगरा में पेट्रोल की कीमत में ₹9.50 और डीजल सात रुपये की कमी आई थी।

वहीं निजी कंपनियाें की बात करें तो एस्सार और रिलायंस, दोनों ही दाम बढ़ा चुकी हैं। कालिंदी विहार स्थित एस्सार पंप पर पेट्रोल 101.61 रुपये में मिल रहा है। वहीं कुबेरपुर पर स्थित रिलायंस पंप पर पेट्रोल 103.23 रुपये और डीजल 94.30 रुपये हैं। दाम बढ़ने के बाद निजी कंपनियाें के पेट्रोल पंपाें की बिक्री पर भी असर देखने को मिल रहा है।

ऐसे बढ़े दाम (रुपयों में)

तिथि पेट्रोल डीजल

तीन नवंबर 107.12, 99.04

चार नवंबर 101.22, 87.22

पांच नवंबर 95.43, 86.93

छह नवंबर 95.02, 86.56

22 मार्च 95.82, 87.34

23 मार्च 96.65, 88.17

25 मार्च 97.45, 88.97

26 मार्च 98.20, 89.72

27 मार्च 98.74, 90.22

28 मार्च 99.04, 90.67

29 मार्च 99.84, 91.37

30 मार्च 100.61, 92.15

31 मार्च 101.43, 92.98

02 अप्रैल 102.23, 93.78

03 अप्रैल 103.03, 94.52

04 अप्रैल 103.43, 94.98

05 अप्रैल 104.23, 95.78

06 अप्रैल 105.03, 96.58

21 मई  105.03, 96.58

22 मई  96.35, 89.52

11 अगस्त 96.35, 89.52

यहां चेक करें- https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx

chat bot
आपका साथी