शटडाउन के बाद भी लाइन में कैसे आया करंट

खेरागढ़: हाईटेंशन लाइन पर काम करने से पहले पूरन सिंह ने शट डाउन करवाया था, फिर करंट कैसे आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 12:47 AM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 12:47 AM (IST)
शटडाउन के बाद भी लाइन में कैसे आया करंट
शटडाउन के बाद भी लाइन में कैसे आया करंट

खेरागढ़: हाईटेंशन लाइन पर काम करने से पहले पूरन सिंह ने शट डाउन करवाया था, फिर करंट कैसे आ गया। यह बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही है या कुछ और, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

उधर, ग्रामीणों का कहना है कि जेई विजय मेहता से पूरन का दो दिन पहले झगड़ा हुआ था और जेई ने पूरन को देख लेने की बात कही थी। पूरन ने लाइन पर काम करने से पहले नगला कमाल सब स्टेशन से शटडाउन लिया था। इसके बाद भी लाइन में करंट कैसे आ गया? ग्रामीणों का आरोप है कि जेई ने ही साजिशन लाइन चालू करवाई थी। जिससे दो लोगों की जान चली गई। ग्रामीणों ने जेई को निलंबित करने की मांग की है।

कर्मचारी पर उतरा ग्रामीणों का गुस्सा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद सबस्टेशन पर कार्यरत विनोद मौके पर पहुंचा तो उस पर ग्रामीणों का गुस्सा उतरा। उससे मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया। लोगों का कहना था कि पूरन सब स्टेशन पर विनोद से ही शट डाउन लेकर आए थे। इसके बाद भी लाइन में उसने करंट छोड़ दिया। जबकि विनोद लाइन में करंट छोड़ने की बात से इन्कार कर रहा था। पुलिस ने किसी तरह भीड़ से उसे बचाया।

जाम खुलवाने में छूटे प्रशासन के पसीने

विद्युत विभाग की लापरवाही से दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों में बहुत गुस्सा था। एक तरफ हाईटेंशन लाइन पर हेल्पर का शव उल्टा लटका था। दूसरी ओर आगरा-जगनेर रोड पर पूरन का शव रखकर ग्रामीण हंगामा कर रहे थे। एसपी पश्चिम अखिलेश नरायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किए, लेकिन वे काफी देर में उनकी बात सुनने को तैयार हुए। ढाई घंटे बाद किसी तरह जाम खुल सका।

chat bot
आपका साथी