जेल का भय दिखाकर बेचते थे दुष्कर्म-डकैती के मुकदमे

आगरा: दुष्कर्म, लूट और डकैती के फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के बाद गैंग लोगों से उगाही करता था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 12:00 AM (IST)
जेल का भय दिखाकर बेचते थे दुष्कर्म-डकैती के मुकदमे
जेल का भय दिखाकर बेचते थे दुष्कर्म-डकैती के मुकदमे

जागरण संवाददाता, आगरा: दुष्कर्म, लूट और डकैती के फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के बाद गैंग लोगों से उगाही करता था। रुपये देने वालों के पक्ष में बयान देता और न देने वालों पर कानून को हथियार बनाकर दबाव बनाता। मामला डीजीपी तक पहुंचने के बाद कार्रवाई के निर्देश मिले। रविवार को एत्मादपुर थाने में गिरोह के सरगना और सदस्यों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए।

पूरा परिवार है शामिल

पहला मुकदमा एत्मादपुर के गढ़ी बच्ची निवासी महीपाल सिंह ने कराया है। आरोप है कि उनके गांव का ही माता प्रसाद प्रतिष्ठित लोगों के खिलाफ फर्जी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के बाद धन उगाही करता है। इसमें माता प्रसाद का बेटा राजकुमार भाई पप्पू के साथ पड़ोसी गांव की एक महिला शामिल है।

न्यायालय से कराते आदेश

यह गिरोह न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर लूट, डकैती और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते थे। इसके बाद लोगों से रुपये की मांग करते। रुपये न मिलने पर अन्य मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं।

पुलिस लगा चुकी अंतिम रिपोर्ट

एत्मादपुर, खंदौली, एत्माद्दौला, न्यू आगरा और जगदीशपुरा समेत अन्य थानों में गिरोह ने कई मुकदमे दर्ज कराए। इन्हें पुलिस ने फर्जी मानते हुए अंतिम रिपोर्ट लगा दी है। मगर, गिरोह ने कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट पर आपत्ति लगा दीं हैं।

पीड़ित मिले थे डीजीपी से

पिछले दिनों पीड़ितों ने डीजीपी ओपी सिंह से मिलकर मदद की गुहार लगाई। डीजीपी ने अधीनस्थों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

माता प्रसाद ने लपेटे थे नौ

रविवार को एत्मादपुर थाने में महीपाल ने गिरोह के सरगना और सदस्यों के खिलाफ मारपीट, अवैध तरीके से धन उगाही समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जबकि माता प्रसाद ने महीपाल समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

रामप्रताप से 80 हजार वसूले

दूसरा मुकदमा खंदौली के नगला धमाली निवासी रामप्रताप सिंह ने लिखाया है। उनके खिलाफ वर्ष 2015 में माता प्रसाद ने एक महिला की ओर से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इसमें एफआर लगा दी। आरोपितों ने कोर्ट में आपत्ति लगा दी। धमकी देकर उनसे 80 हजार रुपये वसूल लिए। एसपी पश्चिम अखिलेश नरायण सिंह ने बताया कि कई अन्य थानों में भी गिरोह के सदस्यों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। उनमें भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

गिरोह में दो महिलाएं भी

गिरोह से दो महिलाएं जुड़ी हैं। इन्हीं की ओर से एत्मादपुर क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए। अब मुकदमों में इन महिलाओं को भी नामजद किया गया है।

chat bot
आपका साथी