देश में तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा

हवा में सात गुना से अधिक रहे अति सूक्ष्म कण गुरुवार को 357 रहा एक्यूआइ बुधवार को रहा था 400

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 08:00 AM (IST)
देश में तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा
देश में तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा

जागरण संवाददाता, आगरा: गुरुवार को आगरा देश व प्रदेश का तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 357 रहा, जो बुधवार के एक्यूआइ 400 से कम रहा। एक्यूआइ में सुधार जरूर हुआ, लेकिन वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में रही। बुधवार को आगरा देश के प्रदूषित शहरों में पांचवें व प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा था। सबसे अधिक प्रदूषित कानपुर रहा।

संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर सीपीसीबी द्वारा रिपोर्ट जारी की जाती है। सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक रहती है। आगरा की हवा में कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 13 गुना से अधिक रही। दिसंबर में आगरा की वायु गुणवत्ता निरंतर बहुत खराब स्थिति में बनी हुई है।

ये शहर रहे प्रदूषित

क्रम, शहर, एक्यूआइ, स्थिति

1, कानपुर, 438, खतरनाक

2, बुलंदशहर, 359, बहुत खराब

3, आगरा, 357, बहुत खराब

पिछले कुछ दिनों में स्थिति

तिथि, एक्यूआइ

10 दिसंबर, 357

नौ दिसंबर, 400

आठ दिसंबर, 384

सात दिसंबर, 353

छह दिसंबर, 339

पांच दिसंबर, 333

चार दिसंबर, 361

तीन दिसंबर, 331

दो दिसंबर, 347

एक दिसंबर, 317

प्रदूषक तत्वों की स्थिति

गुरुवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 1, 54, 12

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 36, 127, 76

ओजोन, 5, 19, 10

अति सूक्ष्म कण, 302, 431, 361 बुधवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 2, 60, 23

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 40, 130, 84

ओजोन, 2, 17, 8

अति सूक्ष्म कण, 202, 465, 400

chat bot
आपका साथी