अब निगम के डंपर ने सर्राफ की पत्‍‌नी को मारी टक्कर, हंगामा

आगरा: नगर निगम के डंपर से कुचलकर सेंट पैट्रिक्स की छात्रा की मौत का जख्म अभी भरा भी नहीं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 01:55 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:55 AM (IST)
अब निगम के डंपर ने सर्राफ की पत्‍‌नी को मारी टक्कर, हंगामा
अब निगम के डंपर ने सर्राफ की पत्‍‌नी को मारी टक्कर, हंगामा

आगरा: नगर निगम के डंपर से कुचलकर सेंट पैट्रिक्स की छात्रा की मौत का जख्म अभी भरा भी नहीं कि गुरुवार को रामनगर की पुलिया पर डंपर ने सर्राफ की पत्‍‌नी को टक्कर मार दी। गुस्साए लोगों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया।

शाहगंज के केदार नगर निवासी सर्राफ शैलेंद्र वर्मा की पत्‍‌नी दीपा वर्मा (44) गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे एक्टिवा से खाटू श्याम मंदिर से लौट रही थीं। घर से कुछ मीटर दूर रामनगर की पुलिया पर पीछे से आए नगर निगम के डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वे गिर पड़ीं। डंपर का पहिया दाहिने पैर से गुजर गया। इससे घुटने से नीचे का मांस फट गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़ भागने लगा तो भीड़ ने पकड़ लिया। दीपा को समीप के नर्सिगहोम में भर्ती कराया गया। गुस्साए लोगों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। वहीं सर्राफ द्वारा कार्रवाई नहीं करने की बात पर पुलिस ने चालक को छोड़ दिया। नहीं सुधरा डंपर चालकों का रवैया

16 अगस्त को सेंट पैट्रिक्स की 11वीं की छात्रा गार्गी का एक्सीडेंट और 26 अगस्त को इलाज के दौरान मौत के बाद निगम के डंपर चालकों पर अंकुश लगाने के खूब सवाल उठे। स्कूल खुलने और छुट्टी के समय स्कूल क्षेत्र से उनके गुजरने पर प्रतिबंध भी लगाया गया मगर, इस हादसे से साफ है कि चालकों का रवैया नहीं बदला है। चालक केपरिवार को परेशान नहीं करूंगा

हादसे के बाद क्षेत्रीय लोग डंपर चालक पर कार्रवाई को अड़े थे लेकिन सर्राफ शैलेंद्र वर्मा ने मना कर दिया। उनका कहना था कि मैं तो पत्‍‌नी के पैर में चोट लगने से परेशान हूं ही। मुकदमा दर्ज कराया तो डंपर चालक का परिवार भी परेशान होगा।

chat bot
आपका साथी