AGRA CoronaVirus News Update: अच्‍छी है खबर, ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण थमती दिख रही रफ्तार

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 681 रह गए एक्टिव केस। शुक्रवार को कोरोना वायरस के आए 44 नए केस। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 5852 पर। ठीक होने की दर में भी सुधार होने से मिली राहत।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 10:52 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 06:51 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: अच्‍छी है खबर, ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण थमती दिख रही रफ्तार
कोरोना संक्रमण के लिए आगरा में नमूने लेती टीम। फाइल फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरावासियों के लिए अच्‍छी खबर है। ताजनगरी में Corona Virus संक्रमण की वर्तमान स्थिति लंबे समय के बाद कुछ राहत प्रदान करती दिखाई दे रही है। शुक्रवार को नए केसों की संख्‍या में और गिरावट दर्ज की गई है। दिनभर में 44 नए केस सामने आने से वर्तमान में 681 ही एक्टिव केस रह गए हैं। इससे पहले गुरुवार को नए केस 48 केस रिपोर्ट हुए थे। अब कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 5852 पर आ गई है। अागरा में अब तक कुल 5,043 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक 194596 लोगों की जांच हो चुकी है, इससे पहले गुरुवार तक 1,92,007 लोगों की जांच हुई थी। ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 86.18 फीसद हो गई है। मृतक संख्‍या 128 है।

एम्बुलेंस सेवाएंं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

अक्‍टूबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अक्‍टूबर, 48 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5808, 128 की मौत, 4875 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी