AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना वायरस के नए केस हुए कम तो लोग हो गए लापरवाह

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण का गुरुवार को नहीं आया था एक भी केस। एक्टिव केस घटकर 18 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 10544 पर। मौत का आंकड़ा 174 पर पहुंच गया।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:02 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:02 AM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना वायरस के नए केस हुए कम तो लोग हो गए लापरवाह
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस कम हो गए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस अब कम ही हैं। फरवरी और मार्च की बात करें तो कई दिन ऐसे रहे, जब एक भी नया मामला सामने नहीं आया। वहीं अन्‍य दिनों में नए केसों का अधिकतम आंकड़ा चार तक ही पहुंचा। गुरुवार को एक भी केस नहीं निकला, वहीं इससे पहले बुधवार को चार केस आए थे, जबकि मंगलवार को भी एक भी मामला नहीं आया था। वर्तमान में एक्टिव केस 18 रह गए हैं। अब तक कुल संक्रमित 10544 हो चुके हैं। मृतक संख्‍या 174 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 10352 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 564907 लोगों की जांच हो चुकी है। इससे पहले बुधवार तक 559387 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर 98.18 फीसद पर आ चुकी है।

आगरा में अब तक साढ़े पांच लाख से ज्‍यादा सैंपल

आगरा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगभग थम चुकी है। अब कुछ ही मामले सामने आ रहे हैं। शहर पटरी पर लौट आया है और पहले की तरह (कोरोना काल से पहले) से दौड़ रहा है। इधर, कोरोना का डर खत्म होने की वजह से लापरवाही बढ़ती जा रही है। शारीरिक दूरी का पालन तो दूर, अधिकांश लोग मास्क तक का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। ये लापरवाही किसी दिन भारी पड़ सकती है। इसलिए अभी सचेत रहने की जरूरत है।एक साल पहले दो मार्च को कोरोना जांच के लिए दो भाई अपने परिवारीजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे थे। कुछ दिन में ही इस परिवार के कई लोग कोरोना संक्रमित हुए। इसके बाद शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला। लाकडाउन में भी संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ। मार्च 2021 राहत भरा है। एक से तीन मार्च के बीच में सिर्फ छह केस की सामने आए हैं। मगर, अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। कोविड-19 की रोकथाम के लिए जो नियम बने हैं, उनका पालन करना जरूरी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

मार्च में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 मार्च, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10540, 174 की मौत, 10346 लोग हुए ठीक।

02 मार्च, 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10540, 174 की मौत, 10348 लोग हुए ठीक।

03 मार्च, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10544, 174 की मौत, 10351 लोग हुए ठीक।

04 मार्च, 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10544, 174 की मौत, 10352 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी