आगरा में सुधरने की बजाय खराब हुई वायु गुणवत्‍ता, बढ़ गया एक्‍यूआइ

Agra Air Pollution आगरा में शनिवार सुबह बारिश होने से उम्‍मीद थी कि प्रदूषण के स्‍तर में कमी आएगी लेकिन ये कम होने की बजाय बढ़ गया है। शनिवार को 256 रहा एक्यूआइ शुक्रवार को रहा था 203। हवा में बढ़ गई अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 10:11 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 10:11 AM (IST)
आगरा में सुधरने की बजाय खराब हुई वायु गुणवत्‍ता, बढ़ गया एक्‍यूआइ
आगरा में वायु गुणवत्‍ता बहुत खराब स्थिति में दर्ज हो रही है।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में शनिवार को लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 256 रहा, जो गुरुवार के एक्यूआइ 203 से अधिक था। हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा में वृद्धि दर्ज की गई।

शहर में लगातार दूसरे दिन आवास विकास कालोनी सर्वाधिक प्रदूषित रही। दूसरे स्थान पर मनोहरपुर दयालबाग रहा। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में दर्ज की गई। संजय प्लेस में हवा में घुले धूल कण और अन्य मानीटरिंग स्टेशनों पर अति सूक्ष्म कण अधिक रहे। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पिछले कुछ दिनों में एक्यूआइ

तिथि, एक्यूआइ, स्थिति

18 जनवरी, 153, मध्यम

19 जनवरी, 223, खराब

20 जनवरी, 234, खराब

21 जनवरी, 203, खराब

22 जनवरी, 256, खराब

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ

स्टेशन, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार

संजय प्लेस, 258, 218, 244

मनोहरपुर दयालबाग, 248, 182, 255

आवास विकास, 259, 238, 281

शास्त्रीपुरम, 195, 191, 231

शाहजहां गार्डन, 211, -, 245

मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

संजय प्लेस

कार्बन मोनोआक्साइड, 50, 52, 52

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 2, 21, 9

सल्फर डाइ-आक्साइड, 4, 21, 13

ओजोन, 8, 98, 73

अति सूक्ष्म कण, 102, 353, 210

धूल कण, 146, 436, 244

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 33, 103, 45

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 25, 48, 39

सल्फर डाइ-आक्साइड, 4, 6, 5

ओजोन, 9, 48, 31

अमोनिया, 6, 8, 7

अति सूक्ष्म कण, 151, 368, 255

धूल कण, 95, 216, 131

सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 31, 103, 45

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 14, 31, 22

सल्फर डाइ-आक्साइड, 9, 11, 10

ओजोन, 6, 12, 9

अमोनिया, 9, 13, 10

अति सूक्ष्म कण, 164, 372, 281

धूल कण, 90, 214, 139

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 20, 90, 32

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 13, 35, 23

सल्फर डाइ-आक्साइड, 6, 11, 9

ओजोन, 2, 44, 27

अमोनिया, 4, 5, 4

अति सूक्ष्म कण, 122, 327, 225

धूल कण, 93, 180, 129

शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 4, 63, 46

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 17, 74, 37

सल्फर डाइ-आक्साइड, 19, 24, 21

ओजोन, 4, 63, 46

अमोनिया, 13, 14, 13

अति सूक्ष्म कण, 158, 348, 239

धूल कण, 85, 182, 120

chat bot
आपका साथी