ADA हाइट्स में फ्लैट के रेट कम करने की तैयारी, घर का सपना हो सकता है पूरा Agra News

आवास विकास परिषद के पैटर्न पर काम करेगा एडीए सोमवार को होगी अहम बैठक। 582 में से 255 फ्लैट की नहीं हो पा रही है बिक्री।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 09:49 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:16 PM (IST)
ADA हाइट्स में फ्लैट के रेट कम करने की तैयारी, घर का सपना हो सकता है पूरा Agra News
ADA हाइट्स में फ्लैट के रेट कम करने की तैयारी, घर का सपना हो सकता है पूरा Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। एडीए हाइट्स में फ्लैट न बिकने से एडीए अफसरों की नींद उड़ गई है। अब रेट को कम करने की तैयारी चल रही है। दस फरवरी की दोपहर में एडीए सभागार में अहम बैठक होने जा रही है। फिर यह प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया जाएगा और शासन को भी भेजा जाएगा।

एडीए ने पांच साल पूर्व एडीए हाइट्स योजना लॉच की थी। यह ताजनगरी फेज टू में है। योजना में कुल 582 फ्लैट हैं जिसमें अभी तक 255 फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। फ्लैट की बिक्री न होने से एडीए के खजाने पर इसका असर पड़ रहा है, जबकि एडीए पर साढ़े चार सौ करोड़ रुपये का कर्ज है। हाल यह है कि शास्त्रीपुरम हाइट्स को एडीए लॉच करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। यह प्रोजेक्ट दो सौ करोड़ रुपये का है। एडीए उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि एडीए हाइट्स में फ्लैट का विक्रय मूल्य 3300 रुपये प्रति वर्ग फीट है। जल्द ही रेट में कमी की जाएगी। यह कितनी होगी। इसका निर्णय बैठक में होगा।

एडीए हाइट्स एक नजर में, वर्तमान रेट

भवन का प्रकार, फ्लैट, सुपर एरिया वर्ग मीटर में, कीमत, रिक्त फ्लैट, फ्लैट पर कब्जा लिया

- स्टूडियो वन बीएचके, 200, 80.10, 28.44 लाख रुपये, 80, 111

- डीलक्स टू बीएचके, 200, 142.17, 50.48 लाख, 80, 104

- सुपर डीलक्स प्रथम-थ्री बीएचके, 108, 181.41, 64.42 लाख, 38, 61

- सुपर डीलक्स द्वितीय-थ्री बीएचके, 52, 223.53, 79.37 लाख, 42, 5

- अल्ट्रा डीलक्स फोर बीएचके, 20, 260.14, 92.37 लाख, 15, 3

- पेंट हाउस, 2, 563.75, सभी बिक चुके हैं, 0, 1

फैक्‍ट फाइल

- एडीए हाइट्स की कुल लागत 256.43 करोड़ रुपये है।

- कुल क्षेत्रफल 35477.04 वर्ग मीटर है।

- कुल नौ ब्लॉक हैं जिसमें सात ब्लॉक बारह मंजिलों के और दो ब्लॉक 13 मंजिलों के हैं।

- सभी ब्लॉक में बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था है।

- योजना का बिल्ट अप एरिया 82000 वर्ग मीटर है।

- ग्राउंड कवरेज 5920.92 वर्ग मीटर है।

- लैंड स्केप 6035 वर्ग मीटर है।

- बेसमेंट एरिया 22683 वर्ग मीटर है।  

chat bot
आपका साथी