Accident on Agra Lucknow Expressway: बाइक से जा रहे दिल्ली के युवक की बेटी समेत मौत

पत्नी और बेटा भी था साथ दोनाें को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। मटसेना क्षेत्र में सुबह हुआ हादसा अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 12:23 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 12:23 PM (IST)
Accident on Agra Lucknow Expressway: बाइक से जा रहे दिल्ली के युवक की बेटी समेत मौत
Accident on Agra Lucknow Expressway: बाइक से जा रहे दिल्ली के युवक की बेटी समेत मौत

आगरा, जेएनएन। लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर मटसेना क्षेत्र में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में दिल्ली निवासी युवक और उसकी बेटी की मौत हो गई। युवक पत्नी और दो बच्चोंं के साथ बाइक से इटावा स्थित ससुराल जा रहा था। इस दौरान बाइक में पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल पत्नी और बेटे को मटसेना पुलिस और यूपीडा टीम ने सरकारी ट्रॉमा सेंटर पर भर्ती कराया।

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लगे लॉकडाउन के दौरान घर से निकलना एक परिवार के लिए काल बन गया। जरा सी लापरवाही से एक हंसला खेलता परिवार मुखिया से विहीन हो गया। दिल्ली के जैतपुर रूपनगर निवासी शिव प्रताप (30) की ससुराल इटावा के गांव कबूली चौकला में है। वह पत्नी रीता (28), बेटी गुनगुन उर्फ गुंजन (चार) और बेटा आयुष उर्फ कल्लू (तीन) के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। रविवार को सुबह लगभग पांच बजे आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर फीरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव शेरगढ़ के पास पहुंचे थे। इस बीच एक्सप्रेस वे पर उनकी बाइक में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे असंतुलित हुई बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शिवप्रताप और गुनगुन की मौके पर मौत हो गई। वहीं पत्नी रीता और आयुष गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने जैसे ही हादसा होता देखा तुरंत पुलिस को सूचित किया और मदद के लिए दौड़े। सड़क पर पिता पुत्री खून से लथपथ पड़ेे हुए अंतिम सांस ले रहे थे। वहीं मां और बेटा बुरी तरह से घायल थे। इंस्पेक्टर मटसेना राजेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा लिखाया जा रहा है।

लॉकडाउन में परिवार के साथ घूमने जा रहे थे शिव प्रताप

इटावा के कबूली चौकला निवासी गीता (शिव प्रताप की सलहज) ने बताया कि शिवप्रताप लॉकडाउन में पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल घूमने आ रहे थे। इस बारे में उनसे शुक्रवार शाम को मोबाइल पर बात हुई थी। उन्होंने लॉकडाउन में इटावा आने से मना भी किया था। 

chat bot
आपका साथी