वृंदावन से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे की शिकार

दोस्त के साथ वृंदावन से लौटते में हुआ हादसा पहुंच गए परिजन। साथी की हालत गंभीर उपचार के बाद दोपहर को दिल्ली रेफर।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 04:17 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 04:17 PM (IST)
वृंदावन से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे की शिकार
वृंदावन से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे की शिकार
आगरा, जेएनएन। सोमवार को सुहागनगरी फीरोजाबाद की सड़कों पर हादसोंं का तांडव होता रहा। वृंदावन से दर्शन करते लौटते में लखनऊ के कारोबारी की इनोवा कार एक्सप्रेस वे पर पलट गई। सुबह लगभग आठ बजे हुए हादसे में कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर परिजन पहुंच गए थे। वहीं घायल को दिल्ली रेफर किया गया है। इससे पहले रविवार को एक्सप्रेस वे पर हादसे में कानपुर के कारोबारी और उनकी पुत्रवधू की मौत हो गई थी। 
लखनऊ के अमीनाबाग, मॉडल हाउस निवासी साइकिल पार्टस के कारोबारी 45 वर्षीय नितिन गुप्ता पुत्र यशपाल गुप्ता अपने दोस्त लखनऊ के सुंदर बाग निवासी प्रिङ्क्षटग इंक कारोबारी 50 वर्षीय अनूप टंडन पुत्र नानक सरन टंडन के साथ रविवार को अपनी इनोवा कार से वृंदावन में मंदिरों के दर्शन करने आए थे। सोमवार सुबह आठ बजे दोनों लखनऊ लौट रहे थे। गाड़ी अनूप टंडन चला रहे थे। नगला खंगर क्षेत्र में 69 किलोमीटर एक्सप्रेस वे पर इनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और कई पलट खा गई। हादसा होते ही पीछे से आ रही गाडिय़ां रूक गई और थोड़ी ही देर में नगला खंगर थाना पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी भी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गए। उलटी पड़ी गाड़ी को क्रेन से उठवाकर दोनों को निकलवाया गया। हादसे में नितिन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस घायल अनूप को स्थानीय सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। यहां से उन्हें सरकारी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचे उनके परिवारीजनों ने बाद में टंडन को प्राइवेट ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया। मृतक के मोबाइल में फीड एक नंबर पर हादसे की जानकारी पुलिस ने लखनऊ में गुप्ता के मित्र को दी। मित्र ने हादसे की जानकारी अपने परिचित अधिकारी को दी। इसके कुछ देर बाद ही एडीएम आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव व अन्य ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। अमला हरकत में आ गया और अफसर घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। दोपहर में परिवारीजन इन्हें इलाज कराने दिल्ली ले गए। वहीं पोस्टमार्टम के बाद परिजन नितिन का शव लेकर रवाना हो गए। 
 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी