शिक्षा से जुड़ी अड़चनों का डटकर करें मुकाबला

खेरागढ़ में एबीवीपी ने कराया करियर शिविर का आयोजन एसडीएम बोलीं क्षेत्र में शिक्षा जगत की समस्याओं को करेंगे दूर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:20 AM (IST)
शिक्षा से जुड़ी अड़चनों का डटकर करें मुकाबला
शिक्षा से जुड़ी अड़चनों का डटकर करें मुकाबला

जागरण टीम, आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला में विद्यार्थी करियर शिविर मंगलवार को लगाया गया। इसमें कक्षा नौ के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि एसडीएम संगीता राघव ने विद्यार्थियों से कहा कि वे शिक्षा को लेकर आने वाली अड़चनों का डटकर मुकाबला करें। उनसे घबराएं नहीं। परेशानी का सामना करने पर ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा जगत से जुड़ी विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। डा. डीएस तोमर ने कहा कि विद्यार्थियों के हित के लिए परामर्श शिविर आवश्यक है। बैंक मैनेजर अविनाश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को लेकर बहुत विद्यार्थी भ्रमित हैं। इसके लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। विभाग संगठन मंत्री नितिन महेश्वरी, धीरज शर्मा, चंद्रजीत यादव, अवदेश कुमार, सचिन गोयल, अमन बंसल, निशा सिघल, सुबोधकांत लवानिया, धीरज सिंह सिकरवार, योगेंद्र सिकरवार, आरती गोस्वामी, मोहित सिकरवार, अमन मित्तल, निक्की सिघल, पुनीत, शिवाय, नमन, आशीष, मुकुल, अभिषेक मौजूद रहे। शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग

जागरण टीम, आगरा। राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष कीर्तिपाल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षकों ने शिक्षकों की समस्या को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक को ज्ञापन दिया।

इसमें शिक्षकों के बकाया एरियर, चयन वेतनमान, प्रधानाध्यापकों को सूचनाओं के नाम पर प्रताड़ित करना, बीआरसी पर शिक्षकों के बैठने के लिए फर्नीचर, शिक्षकों संकुलों के चयन में अनियमितताओं को दूर करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिना संसाधनों के शिक्षकों पर अनावश्यक बोझ डाला जा रहा है। बीआरसी पर तैनात कर्मचारी सूचनाओं के आदान प्रदान में कोताही बरतते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने जल्द समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन देने वालें में चंद्रप्रकाश सोलंकी, ललित मोहन मुदगल, ईशान अहमद, रनवीर सिंह, बृजकिशोर सोलंकी, मानवेंद्र, अनुपम चौहान, निधि कपूर, रितिका कपूर, मीनाक्षी, वर्षा, जूही सिंह, नम्रता, रीनू धनेरिया, दिनेश्वरी सारस्वत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी