JEE Mains 2021 Exam: दूसरे दिन जेईई में रही 95.29 फीसद उपस्थित, जानिए कैसा आया था पेपर

JEE Mains 2021 Exam आगरा के चार और शिकोहाबाद के एक केंद्र पर 1485 विद्यार्थी थे पंजीकृत। पांचों केंद्रों पर सिर्फ 70 विद्यार्थी ही रहे अनुपस्थित। बुधवार को दोनों पालियों में बैचलर आफ इंजीनियरिंग (बीई) और बैचलर आफ टेक्नोलाजी (बीटेक) में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:30 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:30 AM (IST)
JEE Mains 2021 Exam: दूसरे दिन जेईई में रही 95.29 फीसद उपस्थित, जानिए कैसा आया  था पेपर
पांचों केंद्रों पर सिर्फ 70 विद्यार्थी ही रहे अनुपस्थित।

आगरा, जागरण संवाददाता। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के दूसरे दिन विद्यार्थियों में गजब का उत्साह दिखा। आगरा के चार और शिकोहाबाद के एक केंद्र पर दोनों पालियों में कुल 95.29 फीसद विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

बुधवार को दोनों पालियों में बैचलर आफ इंजीनियरिंग (बीई) और बैचलर आफ टेक्नोलाजी (बीटेक) में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई।

एनटीए सिटी कोआर्डिनेटर एसएस मिश्रा ने बताया कि आगरा के तेहरा स्थित ईओएन डिजिटल जोन (आइडीजेड), कुबेरपुर स्थित देव टेक्निकल कैंपस, सिकंदरा स्थित डीईपीजी कालेज और इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित आरकेजीएम इंस्टीट्यूट के साथ शिकोहाबाद के जेएस यूनिवर्सिट केंद्र पर बुधवार को 1485 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से सभी केंद्रों पर सिर्फ 70 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कुल उपस्थिति 95.29 फीसद रही।

पिछले साल से रहा आसान

विद्यार्थियों का कहना था कि इस बार रसायन विज्ञान अपेक्षाकृत सरल लगी लेकिन भौतिक विज्ञान और गणित का स्तर सामान्य से काफी बेहतर था, जिस कारण उसमें थोड़ी परेशानी हुई। तमाम विद्यार्थियों को इस साल का पेपर पिछले साल की तुलना में अपेक्षाकृत सरल लगा।

कोविड-19 प्रोटोकाल का हुआ पालन

सभी केंद्रों पर कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया गया। विद्यार्थियों के साथ परीक्षकों का मास्क पहनना अनिवार्य था। विद्यार्थियों को जांच के बाद शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए परीक्षा हाल में बैठाया गया।

पेपर में रसायन विज्ञान के प्रश्न आसान लगे। लेकिन गणित का स्तर उम्मीद से ज्यादा मुश्किल रहा।

आस्था गुप्ता, विद्यार्थी।

भौतिक विज्ञान और गणित अपेक्षाकृत अधिक मुश्किल लगी। संख्यात्मक प्रश्न हल करने में ज्यादा समय लगा।

आर्ची, विद्यार्थी।

पिछले वर्ष को देखते हुए इस बार परीक्षा का स्तर थोड़ा सरल रहा, लेकिन गणित के कुछ प्रश्नों ने परेशान किया।

भावना अग्रवाल, विद्यार्थी।

रसायन विज्ञान के प्रश्न आसान लगे, भौतिक और गणित के प्रश्नों ने थोड़ी मुश्किल की। कुल मिलाकर पेपर अच्छा था।

सक्षम, विद्यार्थी। 

chat bot
आपका साथी