एडीए ने मूंद रखी है आंखें, आरटीआइ में खुली पोल, 90 फीसद मैरिज होम का नक्शा नहीं है पास

शहर में पांच सौ के करीब हैं मैरिज होम। पार्किंग स्थल का नहीं है कोई इंतजाम लगता है जाम।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 01:15 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 01:15 PM (IST)
एडीए ने मूंद रखी है आंखें, आरटीआइ में खुली पोल, 90 फीसद मैरिज होम का नक्शा नहीं है पास
एडीए ने मूंद रखी है आंखें, आरटीआइ में खुली पोल, 90 फीसद मैरिज होम का नक्शा नहीं है पास

 आगरा, जागरण संवाददाता। आरके पैलेस रोहता। मैरिज होम का न तो नक्शा पास है और न ही पार्किंग है। समारोह के दौरान सभी वाहन रोड पर खड़े होते हैं। एडीए के इंजीनियर शिकायतों को पचा गए।

मोहन गार्डन पश्चिमपुरी चौराहा। गार्डन का नक्शा पास नहीं है। न ही पार्किंग। रोड पर वाहनों की कतार लग जाती है। इससे जाम लगता है। लोगों को परेशान होना पड़ता है।

यह सिर्फ दो मैरिज होम तो उदाहरण हैं। शहर में 90 फीसद मैरिज होम ऐसे हैं, जिनका न तो नक्शा पास है और न ही पार्किंग है। यह पर्दाफाश सूचना का अधिकार (आरटीआइ) में हुआ है। शहर में पांच सौ के करीब मैरिज होम हैं। दिनों दिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। नियमानुसार मैरिज होम में वाहनों की पार्किंग होनी चाहिए जिससे जाम न लगे लेकिन एडीए की लापरवाही के चलते अवैध तरीके से मैरिज होम का निर्माण हुआ है। आरटीआइ कार्यकर्ता भीम सिंह ने बताया कि मैरिज होम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कई शिकायतें की गईं लेकिन इंजीनियरों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

ये है नियम

शहरी आवास नियमावली के तहत मैरिज होम का नक्शा पास होना जरूरी है। साथ ही पार्किंग भी होनी चाहिए। जिससे वाहन आसानी से खड़े हो सकें।

फतेहाबाद रोड पर तो भरमार

फतेहाबाद रोड पर आधा दर्जन से अधिक मैरिज होम हैं। अधिकांश के नक्शे पास नहीं हैं। रोड से होकर बरात निकालने पर रोक है लेकिन इसके बाद भी बरात निकलती हैं।

खराब पड़े हैं सीसीटीवी कैमरे

बड़ी संख्या में मैरिज होम ऐसे हैं। जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। करीब चालीस फीसद मैरिज होम में यह खराब हैं।

यह हो सकती है कार्रवाई

जिन मैरिज होम के नक्शे पास नहीं हैं। इन्हें सील किया जा सकता है या फिर ध्वस्त किए जा सकते हैं।

शिकायतों को पचा जाते हैं जेई

एडीए अफसरों के पास हर दिन तीन से पांच शिकायतें पहुंचती हैं। जांच के आदेश होते हैं लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होती है।

इन क्षेत्रों में सबसे अधिक मैरिज होम

सिकंदरा-बोदला रोड, नेशनल हाईवे-19, कमलानगर, नामनेर, बल्केश्वर, बालूगंज, फतेहाबाद रोड, शास्त्रीपुरम, ताजनगरी फेज प्रथम और द्वितीय, शाहगंज, पश्चिमपुरी।

- अवैध तरीके से चल रहे मैरिज होम पर कार्रवाई की जाएगी। इन्हें जल्द नोटिस जारी होगा।

शुभ्रा सक्सेना, उपाध्यक्ष एडीए  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी