Agra Metro: चाहिए 4.86 लाख स्क्वायर मीटर जमीन, तय की जा रही कीमत

अस्थायी जमीन अलग से ली जाएगी। रेलवे रक्षा और निजी काश्तकारों की है जमीन।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 12:25 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 12:25 PM (IST)
Agra Metro: चाहिए 4.86 लाख स्क्वायर मीटर जमीन, तय की जा रही कीमत
Agra Metro: चाहिए 4.86 लाख स्क्वायर मीटर जमीन, तय की जा रही कीमत

आगरा, जागरण संवाददाता। अगले माह आगरा मेट्रो कागजों से बाहर आने वाली है। सबसे पहले जमीन का सर्वे शुरू होगा फिर दूसरे कार्य। मेट्रो के लिए 4.86 लाख स्क्वायर मीटर स्थायी जमीन चाहिए। इसमें लोगों की निजी जमीन के अलावा रक्षा और रेलवे की भी जमीन है। एडीए के एक अधिकारी ने बताया कि जमीन की दो श्रेणियां तैयार की गई हैं। पहली जमीन स्थायी और दूसरी जमीन अस्थायी होगी। स्थायी जमीन पर मेट्रो का ट्रैक और स्टेशन, डिपो का निर्माण होगा, जबकि अस्थायी जमीन पर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सर्किल रेट पर ली जाएगी जमीन

आगरा मेट्रो के लिए जमीन का अधिग्रहण होगा या फिर इसकी खरीद होगी। इसका निर्णय जल्द लिया जाएगा। इसे लेकर बैठक होने जा रही है। जमीन सर्किल रेट पर ली जाएगी और दो गुना मुआवजा मिलेगा।

फतेहाबाद रोड पर खुलेगा आगरा मेट्रो का पहला कार्यालय

आगरा मेट्रो का पहला कार्यालय फतेहाबाद रोड पर खुलेगा। एडीए और लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम ने जमीन देख ली है। एडीए ने जमीन की कुल कीमत की जानकारी दे दी है। जल्द जमीन को लेकर करार होने जा रहा है। यह करार अगले माह होगा। मेट्रो का दूसरा कार्यालय सिकंदरा क्षेत्र में खुलेगा।

आगरा मेट्रो की जमीन का विवरण (स्क्वायर मीटर में)

सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक, पहला कॉरिडोर

-ऑनरशिप, उद्देश्य, स्थायी जमीन, अस्थायी जमीन

- रेलवे, एलाइनमेंट व स्टेशनों के लिए, 591, 4500

- डिफेंस, एलाइनमेंट व स्टेशनों के लिए, अन्य, 6032, 5700

- राज्य सरकार व एलाइनमेंट, स्टेशनों के लिए, 33790, 27 हजार

- डिपो, 208000, शून्य

- कंस्ट्रक्शन डिपो, शून्य, 125000

- अन्य, दस हजार, शून्य

- प्राइवेट जमीन, एलाइनमेंट, स्टेशनों के लिए, अन्य, 7596, 9300

आगरा कैंट से कालिंदी विहार, दूसरा कॉरिडोर

- रेलवे, एलाइनमेंट, स्टेशनों के लिए, अन्य, 2798, शून्य

- डिफेंस, एलाइनमेंट व स्टेशनों के लिए, अन्य, 5047, शून्य

- राज्य सरकार, एलाइनमेंट व स्टेशनों के लिए, अन्य, 17775, शून्य

- डिपो, 119000, शून्य

- पार्किंग, 60300, शून्य

- कंस्ट्रक्शन डिपो, शून्य, 122300

- अन्य, दस हजार, शून्य

- प्राइवेट, एलाइनमेंट व स्टेशनों के लिए, अन्य, 5595, शून्य

- डिपो, शून्य, शून्य  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी