Teachers Death by Covid: आगरा जिले में 28 बेसिक शिक्षाकर्मियों की हुई मौत, शासन को भेजी इन नामों की रिपोर्ट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व कोविड कार्य में लगे शिक्षक कर्मचारी व अधिकारियों की मौत का मामला। खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा भेजी गई सूची सत्यापित कर बीएसए ने भेजी। शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों का कहना है कि इनके अलावा भी कर्मचारी एवं शिक्षक कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 08:56 AM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 08:56 AM (IST)
Teachers Death by Covid: आगरा जिले में 28 बेसिक शिक्षाकर्मियों की हुई मौत, शासन को भेजी इन नामों की रिपोर्ट
पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद कोरोना संक्रमण से मृतक शिक्षिका। फाइल फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव या कोविड कार्य में लगाए गए जिले के 28 शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों की कोविड-19 संक्रमण या अन्य कारणों से मृत्यु हुई है। बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) राजीव कुमार यादव ने रविवार को सभी मृत कर्मियों की सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दी।

उन्होंने बताया कि शासन ने जिले के मृतकों की संख्या व जानकारी मांगी थी, जिसे भेज दिया गया है। यह सूचना जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा भेजी गई है। इसमें 28 शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी के नाम शामिल हैं, जिन्हें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव या कोविड कार्य में लगाया गया और उनकी मृत्यु कोविड-19 संक्रमण या अन्य कारणों से हुई है। वहीं शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों का कहना है कि इनके अलावा भी कर्मचारी एवं शिक्षक कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं।

सूची में हैं इनके नाम

- सुधीर प्रियदर्शी, स्पेशल एजुकेटर्स, अकोला।

- हेमेंद्र कुमार शर्मा, शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय रामनगर, खंदौली।

- प्रदीप कटारा, शिक्षामित्र, प्रा.वि. बमनपुरा, अकोला।

- टिंकी भदौरिया, शिक्षामित्र, प्रा.वि. गुही, बाह।

- जगत सिंह, खंड शिक्षाधिकारी, बिचपुरी।

- सलमा बानो, सहायक अध्यापक, पं. रामजी लाल शर्मा उ.मा.वि. नगर क्षेत्र, फतेहपुर सीकरी।

- संजय सिंह, प्रधानाध्यापक, प्रा.वि. रायभा टू, अछनेरा।

- अमर सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कंपोजिट उ.प्रा.वि. अहारन, एत्मादपुर।

- प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक, पू.मा.वि. दौरेठा, बिचपुरी।

- मंसूर आलम खान, सहायक अध्यापक, पू.मा.वि. नगला तल्फी, बिचपुरी।

- रूपा अग्रवाल, सहायक अध्यापक, पारस्परिक अंतर जनपदीय स्थानातंरण।

- निशारानी श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक, प्रा.वि. पुसैता, सैंया।

- हेमंत कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक, उ.प्रा.वि. सिकंदरपुर, सैंया।

- विजय कुमार कुलश्रेष्ठ, सहायक अध्यापक, कंपोजिट उ.प्रा.वि. बिल्हौनी, बरौली अहीर।

- बहोरन सिंह, सहायक अध्यापक, प्रा.वि. कराही, फतेहपुर सीकरी।

- संजय चौधरी, सहायक अध्यापक, पू.मा.वि. मांगरौल गुजर, अछनेरा।

- सतेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक, पू.मा.वि. सूखाताल, पिनाहट।

- राका सक्सैना, सहायक अध्यापक, पू.मा.वि. रहनकलां, खंदौली।

- कृष्ण कुमार पप्पू, सहायक अध्यापक, कंपोजिट पू.मा.वि. कुतकपुर रोहई, शमसाबाद।

- मीना ग्रोवर, प्रधानाध्यापक, भगत कुंवर राम जूनियर हाईस्कूल, गुदड़ी मंसूर खां, नगर क्षेत्र।

- सुरेश चंद्र, आवकश, पू.मा.वि. रुनकता प्रथम, अछनेरा।

- सीमा तिवारी, सहायक अध्यापक, कंपोजिट पू.मा.वि. जरार, बाह।

- वीना चौहान, शिक्षामित्र, कंपोजिट पू.मा.वि. कोट का पुरा, बाह।

- नीतू सिंह, सहायक अध्यापक, उ.प्रा.वि. पारौली सिकरवार, फतेहाबाद।

- सरेश चंद्र, सहायक अध्यापक, कंपोजिट पू.मा.वि. बकालपुर, खेरागढ़।

- राधारानी, सहायक अध्यापक, कंपोजिट पू.मा.वि. खानपुर, खेरागढ़।

- भगवान देवी, सहायक अध्यापक, प्रा.वि. पुरा सूबेदार, पिनाहट।

- विजय पाल सिंह, प्रधानाध्यापक, कंपोजिट पू.मा.वि. लहरा, शमसाबाद।

परिषद सचिव को भेजा जवाब

बीएसए ने बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा भेजी गई 21 शिक्षकों की सूची को सत्यापित करके 20 शिक्षकों, शिक्षामित्रों, कर्मचारियों व अधिकारी की सूची भेज दी है। सूची में शामिल प्राथमिक विद्यालय हट्टी ब्लाक बिचपुरी की शिक्षिका पूनम शाक्य का नाम भी शामिल था, जिसे बीएसए ने फर्जी प्रमाण-पत्र मामले में उनकी बर्खास्तगी होने के कारण हटा दिया।

chat bot
आपका साथी