स्टेडियम को मिला टेनिस कोच

आगरा: एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम को लंबे अर्से के बाद लॉन टेनिस का कोच मिला है। खेल निदेशालय द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 06:11 PM (IST)
स्टेडियम को मिला टेनिस कोच
स्टेडियम को मिला टेनिस कोच

आगरा: एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम को लंबे अर्से के बाद लॉन टेनिस का कोच मिला है। खेल निदेशालय द्वारा मानदेय कोच सितारा साहनी की यहां नियुक्ति की गई है। वहीं, जिला खेलकूद एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा वॉलीबाल कोच हेमंत भारद्वाज को तैनात किया गया है। निदेशालय द्वारा आगरा मंडल के फीरोजाबाद में जिमनास्टिक कोच जावेद, मथुरा में पॉवरलिफ्टिंग कोच आसमां और बॉक्सिंग कोच कृपाशंकर को नियुक्त किया गया है। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक जिले के खेल कार्यालय में तत्काल आख्या दें। 31 जुलाई तक ऐसा नहीं करने पर उनकी तैनाती निरस्त मानी जाएगी।

-----

अंशकालिक कोच के लिए आवेदन मांगे

आगरा: खेल निदेशालय द्वारा विभिन्न जनपदों में संचालित स्थानीय प्रशिक्षण शिविरों के लिए अंशकालिक प्रशिक्षकों के रिक्त पदों को भरने को 25 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। जिमनास्टिक, ताइक्वांडो, वॉलीबाल, जूडो, स्क्वैश व कुश्ती को अनुसूचित जाति, तीरंदाजी एवं टेनिस में सामान्य या अनुसूचित जाति, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केट बॉल व भारोत्तोलन में पिछड़ा वर्ग या अनुसूचित जाति, फुटबाल, क्रिकेट, कबड्डी व हॉकी में अनुसूचित जाति व जनजाति और तैराकी में सामान्य, पिछड़ा और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी को स्टेडियम में संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी